Supreme Court New Judges : सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज के भी विश्वनाथन और जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने ली शपथ
Supreme Court New Judges : आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ वकील कल्पथी वेंकटरमण विश्वनाथन ने आज सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली. भारत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड ने दोनों नए न्यायाधीशों को सभी जजों की उपस्थिति में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और एमआर शाह की सेवानिवृत्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 34 की स्वीकृत शक्ति से घटकर 32 हो गई थी. अब इन दोनों जजों के आने से शीर्ष अदालत में न्यायधीशों की संख्या फिर से अपनी स्वीकृत शक्ति के बराबर हो गई है.
बार से सीधे नियुक्त होने वाले दसवें न्यायाधीश के विश्वनाथन
सुप्रीम कोर्ट के केवल 10वें न्यायाधीश है न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की सेवानिवृत्ति के बाद 11 अगस्त, 2030 को केवी विश्वनाथन भारत के मुख्य न्यायाधीश बन सकते हैं. ऐसा होने पर वह एसएम सीकरी, यूयू ललित और पीएस नरसिम्हा के बाद सीधे बार से नियुक्त होने वाले भारत के चौथे मुख्य न्यायाधीश भी होंगे. सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम ने दो दिन पहले ही इन दो नामों की सिफारिश केंद्र के पास भेजी थी, जिसे सरकार ने गुरुवार को मंजूरी दे दी थी.
सुप्रीम कोर्ट के पहले छत्तीसगढ़िया जज है प्रशांत मिश्रा : Supreme Court New Judges
कोर्ट में जज बनने वाले पहले छत्तीसगढ़िया हैं जस्टिस पीके मिश्रा न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति से पहले आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवारत थे. उन्होंने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में भी कार्य किया है, वह सुप्रीम कोर्ट में जज बनने वाले पहले छत्तीसगढ़िया है.
जस्टिस केएम जोसेफ, जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यन गर्मी की छुट्टी के दौरान सेवानिवृत्त हो रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने आज इन 3 अजों को विदाई दी. सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के अलावा जस्टिस संजय किशन कौल केएम जोसेफ, अजय रस्तोगी और संजीव खन्ना भी शामिल हैं.