अनुष्का शर्मा की फिल्म chakda एक्सप्रेस का टीजर हुआ लॉन्च
नई दिल्ली: गुरुवार 6 जनवरी,अनुष्का शर्मा की फिल्म chakda एक्सप्रेस का टीजर हुआ आज लॉन्च. अनुष्का शर्मा ने इस फिल्म में पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी का किरदार इस फिल्म में निभाया है.
बता दे,तेज गेंदबाज और भारतीय पूर्व कप्तान, जुलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है chakda एक्सप्रेस.
अनुष्का शर्मा ने इसकी घोषणा के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. घोषणा वीडियो को साझा करते हुए, शर्मा ने लिखा, “यह वास्तव में एक विशेष फिल्म है क्योंकि यह अनिवार्य रूप से जबरदस्त बलिदान की कहानी है. chakda एक्सप्रेस पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन और समय से प्रेरित है और यह महिला क्रिकेट की दुनिया में आंखें खोलने वाली होगी.
अनुष्का ने आगे लिखते हुए कहा: जब जुलन ने क्रिकेट को अपना कैरियर बनाने का सपना देखा तब उस समय क्रिकेट क्या किसी स्पोर्ट्स में लड़कियों का जाना काफी मुश्किल था. तब लड़कियों का खेल खेलने से दूर खेल को अपना कैरियर बनाना सोचना भी काफी हिम्मत का काम था.
आपको बता दे, जुलन निशित गोस्वामी का जन्म 25 नवंबर 1982 को हुआ था. उन्होंने 2002 में 19 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. गोस्वामी ने दाहिने हाथ से बल्लेबाजी की और दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी की और उन्हें अब तक की सबसे महान महिला तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है. वह 2008 से 2011 तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रहीं. गोस्वामी महिला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. जुलन अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित है.
क्रिकेट फंस के लिए पहले वर्ल्ड कप 83 पर निर्धारित फिल्म और अब स्टार गेंदबाज जुलन गोस्वामी के फिल्म से काफी उत्साह दिख रहा है.