Tesam Pongte MLA Changlang : आइए जानते हैं चांगलांग उत्तर से विधायक तेसम पोंगटे के जीवन से जुड़ी कुछ ख़ास बातें
Tesam Pongte MLA Changlang : अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग उत्तर विधानसभा से निर्वाचित विधायक तेसम पोंगटे एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं और वह अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के उपसभापति हैं. उनको 2019 में उपसभापति के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया था. जब विधायक तेसम पोंगटे विधानसभा के उपसभापति बने, तो केवल उन्होंने ही नामांकन दर्ज किया था, वह निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. अरुणाचल प्रदेश के 60 विधानसभा सदस्यों में कुछ ही विधानसभा सदस्य स्नातक हैं, तेसम पोंगटे उन विधायकों में से एक हैं. राजनीति के क्षेत्र में आने से पहले भी एक व्यवसायी थे और उनका जनता के प्रति व्यवहार बहुत ही सहज है. उनके इसी व्यवहार के चलते जनता ने 2019 के विधानसभा चुनावमें उन पर विश्वास जताया, वह ऐसे व्यक्ति हैं जो बार-बार विधायक चुने गए.
शिक्षा और जनता के प्रति वर्ताव : Tesam Pongte MLA Changlang
बहुत ही कम विधायक ऐसे हैं, जिन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. चांगलांग उत्तर से विधायक तेसम पोंगटे ने अरुणाचल विश्वविद्यालय के तहत रंगफराह काॅलेज, चांगलांग से कला में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है, और अच्छे नंबर के साथ उत्तीर्ण भी हुए हैं.
शिक्षित होने के साथ ही तेसम पोंगटे का स्वभाव बेहद सहज और सरल है. वे जनता के साथ सदैव कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं और जनता को भी उन पर अटूट विश्वास है. समय-समय पर वे जनता के मुद्दों को सदन में चर्चा का विषय बनाते हैं और उनको निस्तारण करने का पूरा प्रयास करते हैं.
संपत्ति कितनी है??
चांगलांग उत्तर से विधायक तेसम पोंगटे के पास लगभग 3 करोड़ रुपए की संपत्ति है. यह जानकारी उनके द्वारा 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में दी गई जानकारी के अनुसार है. विधायक तेसम पोंगटे पर कोई भी कर्ज बकाया नहीं है और ना ही उन पर कोई आपराधिक मामला दर्ज है.उनके पास चल संपत्ति के रूप में लगभग 2 करोड़ की संपत्ति है और ठीक इसी प्रकार उनके और उनकी पत्नी के पास मिलाकर लगभग एक करोड़ रुपए की अचल संपत्ति मौजूद है.
जीवनसाथी के बारे में : Tesam Pongte MLA Changlang
चांगलांग उत्तर के विधायक तेसम पोंगटे बहुत ही सहज जीवन जीते हैं, आय के रूप में वे अपने विधायक होने का पारिश्रमिक प्राप्त करते हैं. विधायक होने के साथ-साथ वे अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के उपसभापति भी हैं. उनकी पत्नी एक नर्सिंग सहायक हैं और वह जिला अस्पताल चांगलांग में कार्यरत हैं. आय के रूप में उनकी पत्नी अपना सरकारी वेतन प्राप्त करतीं हैं.