The Hitman- Rohit Sharma : कोई नहीं कर सका बराबरी, अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में चलता है रोहित शर्मा का सिक्का

0
The Hitman- Rohit Sharma
Spread the love

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (The Hitman- Rohit Sharma ) ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया था. हम रोहित शर्मा के एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, जिसमें कोई बल्लेबाज़ उनके आसपास भी नहीं है. दरअसल, रोहित शर्मा ने 2013 से लेकर अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्याद छक्के जड़े हैं.

अपनी शानदार हिटिंग के लिए चलते ‘हिटमैन’ कहे जाने वाले रोहित शर्मा 2013 से इंटरनेशनल क्रिकेट में 486 छक्के जड़ चुके हैं. इस मामले में कोई भी दूसरा बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के करीब भी नहीं है. लिस्ट में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉस बटलर दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. बटलर ने इस दौरान 297 छक्के लगाए हैं. वहीं न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने 282, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने 264 और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने 253 छक्के जड़े हैं.

2013 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के 

  • रोहित शर्मा- 486 छक्के.
  • जोस बटलर- 297 छक्के.
  • मार्टिन गप्टिल- 282 छक्के.
  • इयोन मोर्गन- 264 छक्के.
  • आरोन फिंच- 253 छक्के.

सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले हैं दूसरे खिलाड़ी : The Hitman- Rohit Sharma 

रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. अब तक खेले 442 मैचों में उनके बल्ले से 529 छक्के निकल चुके हैं. लिस्ट में क्रिस गेल नंबर वन पर मौजूद हैं. गेल ने 483 मैचों में 553 छक्के जड़े हैं. इस लिस्ट में शाहिद अफरीदी 476 छक्कों के साथ तीसरे, ब्रैंडन मैक्कुलम 398 छक्कों के साथ चौथे और मार्टिन गप्टिल 383 छक्कों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.

सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़

  • क्रिस गेल- 553 छक्के.
  • रोहित शर्मा- 529 छक्के.
  • शाहिद अफरीदी- 476 छक्के.
  • ब्रैंडन मैक्कुलम- 398 छक्के.
  • मार्टिन गप्टिल- 383 छक्के.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed