Ajit Agarkar Chief Selector : आखिर क्यों अजीत अगरकर को ही बनाया गया भारतीय टीम का चीफ सिलेक्टर

0
Ajit Agarkar Chief Selector
Spread the love

Ajit Agarkar Chief Selector : टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर को चीफ सिलेक्टर बनाया गया है. इस साल फरवरी में चेतन शर्मा ने बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर पोस्ट से रिजाइन कर दिया था. जिसके बाद से चीफ सिलेक्टर के लिए बीसीसीआई को कैंडिडेट की तलाश थी. बहरहाल, अब अजीत अगरकर चीफ सिलेक्टर की जिम्मदारी संभालेंगे. लेकिन अजीत अगरकर को चीफ सिलेक्टर क्यों बनाया गया? इस टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर को तवज्जों क्यों दी गई?

अजीत आगरकर के मुख्य चयनकर्ता बनने के पीछे है बड़ी वजह : Ajit Agarkar Chief Selector

  1. अजीत अगरकर क्रिकेट छोड़ने के बाद भी लगातार क्रिकेट से बतौर कमेंटेटर या फिर स्पोर्ट स्टॉफ जुड़े रहे. वह आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े थे. इसके अलावा वह मुंबई क्रिकेट एसोशिएसन के चीफ सिलेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं.
  2. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई को चीफ सिलेक्टर पद के लिए युवा उम्मीदवार की तलाश थी. साथ ही बीसीसीआई ऐसे किसी उम्मीदवार को तलाश रही थी, जो टी20 क्रिकेट खेल चुका हो.
  3. अजीत अगरकर ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 349 विकेट झटके. इसके अलावा ऐसा माना जाता है कि अजीत अगरकर की क्रिकेट से संबंधित समझ शानदार है. इस वजह से बीसीसीआई ने बाकी उम्मीदवारों के मुकाबले अजीत अगरकर को तवज्जो दी.
  4. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कई बड़े खिलड़ियों ने इस पद के लिए आवेदन नहीं किया. दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि बीसीसीआई जितने पैसे ऑफर कर रही थी, उस पर कई बड़े खिलाड़ी तैयार नहीं हुए. जिसके बाद बीसीसीआई की पहली पसंद अजीत अगरकर थे.

क्रिकबज के मुताबिक, अजीत अगरकर एकमात्र उम्मीदवार थे, जिसके इंटरव्यू लिया गया. बाकी आवेदन करने वाले दावेदारों का इंटरव्यू नहीं हुआ. हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि इस पद के लिए अजीत अगरकर के अलावा 3 अन्य उम्मीदवारों ने आवेदान किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed