The Truth : राहुल गाँधी की के सामने क्या सच में रखा है चिकन और शराब, क्या है वायरल फोटो की सच्चाई, क्या बोले यूजर्स
यात्रा के दौरान की राहुल गांधी की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.वायरल (The Truth ) फोटो में उनके सामने मेज पर खाने का सामान रखा है. इसमें चिकन के साथ-साथ एक गिलास भी नजर आ रहा है. इस गिलास में शराब जैसा पेय पदार्थ दिख रहा है. इस फोटो को शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स राहुल गांधी पर तंज भी कस रहे हैं. एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि, “तपस्वी तपस्या में लीन है.”
यूजर्स ने फोटो देखकर कहा कि तपस्या मे लीन हैं तपस्वी, लेकिन फर्जी है फोटो : The Truth
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस फोटो को ऐसे ही तंज कसते हुए दावों के साथ शेयर किया है. कांग्रेस ने इस फोटो को फर्जी बताया है. इस फोटो की पड़ताल करने पर पता चला कि ये फोटो एडिट की गई है. असली फोटो में शराब वाले गिलास की जगह पर चाय का गिलास रखा हुआ है.उन्होंने ये फोटो 7 जनवरी को ट्वीट की थी.
राहुल गांधी तब हरियाणा के करनाल में एक ढाबे पर खाना खा रहे थे. दोनों फोटो को देखने पर पता चलता है कि फेक फोटो में ड्राई फ्रूट्स की जगह पर चिकन और चाय की जगह पर शराब का गिलास लगाया गया है. ऐसे में वायरल की गई ये फोटो फर्जी निकली क्योंकि असली फोटो में न तो चिकन है और न ही शराब का गिलास.
श्रीनगर में समाप्त होगी यात्रा
तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई यात्रा 30 जनवरी तक श्रीनगर में पहुंचने पर समाप्त होगी. ये पदयात्रा अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से होकर गुजर चुकी है. कांग्रेस ने श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के समापन समारोह में शामिल होने के लिए तृणमूल कांग्रेस, जनता दल (यूनाइटेड), समाजवादी पार्टी समेत समान विचारधारा वाले 21 राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है.