क्या अब 2 वैक्सीन के बाद एक और वैक्सीन लगेगी: जानिए क्या बताया प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम देश को संबोधित करते हुए ‘Precaution Dose’ (बूस्टर) सारे हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को 10 जनवरी से लगाने का ऐलान किया.इसके साथ ही जो व्यक्ति 60 साल से ज्यादा का है या जिसे कोई विशेष बीमारी है उनके लिए भी सरकार ‘प्रिकॉशन डोज’ उपलब्ध करवाएगी.उन्होंने अपने संबोधन में यह भी बताया कि 15 से लेकर 18 साल के लोगों के लिए भी वैक्सीन 3 जनवरी से उपल्ध करवाई जायेगी.
बता दे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह ऐलान शनिवार रात 9:45 को देश को संबोधित करते हुए किया.इसके तुरंत बाद, ड्रग रेगुलेटर ने भारत बायोटेक को स्थानीय रूप से विकसित CoVaxin को लगभग 12 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण प्रदान किया.CoVaxin वैक्सीन Zydus सी के बाद दूसरा टीका है, जो 12 से 18 वर्ष के बच्चों के बीच प्रतिबंध के उपयोग के लिए नियामक नहीं है. आयु वर्ग टीकाकरण कार्यक्रम हालांकि वर्तमान में केवल 15 वर्ष से ऊपर के बच्चों को ही लगाई जाएगी.
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को इस बात की भी जानकारी दी की भारत में कुल अब तक 141 करोड़ वैक्सीन लोगो को लग चुकी है जिनमें अब तक 61% लोगो को दोनो वैक्सीन लग चुकी है.और देश में परियाप्त ऑक्सीजन सप्लाइज है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि देश में कोविड का खतरा फिर से बढ़ता जा रहा है और यह खतरा Omicron वैरीअंट के बाद और ज्यादा गंभीर है. प्रधानमंत्री ने देशवासियों से दरख्वास्त करते हुए कहा, ज्यादा से ज्यादा मांस का प्रयोग करें और वैक्सीनेशन जल्द से जल्द पूरी करवाएं इसके साथ–साथ कोविड से लडने में बिल्कुल लापरवाही न बरतें.यह खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है.