Third AC Economy Booking : भारतीय रेलवे का नया प्रयोग ट्रेनों से खत्म हो जाएगा स्लीपर क्लास, लोगों को मिलेगी सस्ती 3rd AC टिकट

0
Third AC Economy Booking
Spread the love

Third AC Economy Booking : गर्मियों के दिनों की शुरुआत होने के साथ ही लोग अब स्लीपर क्लास में सफर करने से कतराते हैं और वातानुकूलित डब्बू में सफर करने की कोशिश करते हैं । ऐसे लोगों के लिए रेलवे की तरफ से खुशखबरी है । भारतीय रेलवे जल्द ही अपने थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी को लगभग सारी ट्रेनों में उपलब्ध कराना शुरू कर देगा । देशभर में रेलवे नए एक्सपेरिमेंट कर रही है और इसका मुख्य रूप से भारतीय यातायात को नई गति देना है और साथ ही साथ लोगों को हर मौसम में बढ़िया सहूलियत भी उपलब्ध कराना है । इसी क्रम में भारत वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन कर रहा है और कई हाई स्पीड ट्रेनों का संचालन भी लगातार तैयार किया जा रहा है ।

थर्ड एसी इकोनामी के बारे में समझिए

 

कम किराए पर थर्ड एसी से भी ज्यादा बढ़िया सहूलियत और सुविधाओं के साथ नया एसी क्लास भारतीय रेलवे की तरफ से तैयार किया गया है और इसे कई प्रमुख इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों में लगाया गया है । कम खर्चे में और स्लीपर क्लास के टिकट के दाम से थोड़े ऊपर कीमत पर इस क्लास में आसानी से सफर किया जा सकता है और सुविधाओं में भी किसी भी प्रकार की कटौती किए बगैर गर्मी का सफर आसान किया जा सकता है ।

यहाँ शुरू हो गई है सुविधा : Third AC Economy Booking

अभी मौजूदा समय में यह इकोनामी क्लास पटना भागलपुर बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगाया गया है और ऐसे ही कई अन्य रूटों पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों में सहूलियत प्रदान किया गया है ।

इकोनामी क्लास के इस फॉर्मेट के देशभर में फैलाई जाने की कोशिश है और मंत्री अश्विनी वैष्णव की तरफ से किए गए वंदे भारत मेट्रो ट्रेन के ऐलान के समकक्ष इसे भी दिसंबर तक काफी तेजी से पूरा करने का प्रयास रेलवे की तरफ से किया जा रहा है. जल्दी अलग-अलग रूटों पर स्लीपर क्लास टिकट छोड़कर 3RD AC Economy शुरू करेंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed