आज से शुरू होने जा रहा है भारत vs दक्षिण अफ्रीका सीरीज

0
Spread the love

नई दिल्ली: भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा आज शुरू होने वाला है आज से दोनों देशों के बीच आज बॉक्सिंग डे से टेस्ट मैच की शुरुआत होने जा रही है.भारत ने अब तक दक्षिण अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.लेकिन इस बार वह जीतने की प्रबल दावेदार हैं क्योंकि भारत की यह टीम हाल ही में ऑस्ट्रिया को ऑस्ट्रिया में,इंग्लैंड को इंग्लैंड में हरा कर आ राही है.

भारत के जीत की वजह यह भी है की भारत के पास लंबे समय से चल रहे गेंदबाजी की कमजोरी हाल के कुछ सालों में न सिर्फ ठीक हुई है बल्कि गेंदबाजी भारत का ताकतवर पक्ष रहा है. भारत ने हाल ही में सिर्फ एक इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान न्यूजीलैंड बनाम जो टेस्ट हरी थी उसकी वजह बल्लेबाजी थी.

भारत के लिए चिंता का विषय कुछ समय से बल्लेबाजी चलती आ राही है.भारत के ऊपरी बल्लेबाज कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म रहे है, विराट कोहली, चेतश्वर पुजारा,अजिंक्य रहाणे भारत के लिए कुछ समय से बड़े रन बनाने में विफल रहे है.

विराट कोहली के लिए यह श्रृंखला बड़ी इंपोर्टेंट है क्यों की उनके बल्ले से अखरी सेंचुरी साल 2019 में आई थी और तब से विराट का बल्ला सेंचुरी को तरस गया है.

आपको बता दे, यह पहला मैच भी है जब भारत के लिए राहुल द्रविड़ कोचिंग विदेशी जमीन पर करेगे और विराट का भी पहला मैच है अपनी ODI कप्तानी गवाने के बाद. देखना यह रोचक होगा की विराट और कंपनी क्या दक्षिण अफ्रीका में पहली सीरीज जीतने में सफल होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed