Traffic Chalan : ट्रैफिक चालान से बच सकते हैं आप, बस ध्यान रखें ये जरूरी बातें

0
Traffic Chalan
Spread the love

Traffic Chalan : भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा सड़क पर चलने के कुछ नियम जारी किए गए हैं, जिनका पालन करके आप ट्रैफिक चालान से बच सकते हैं. आजकल ट्रैफिक डिपार्टमेंट अधिक सक्रिय है और नियम तोड़ने पर भारी-भरकम जुर्माना लगाता है. अगर आप रोज नियम तोड़ेंगे तो ट्रैफिक चालान इतना हैवी होता है कि आपकी जेब ढीली हो जाएगी. अगर आप ट्रैफिक चालान से बचना चाहते हैं, तो कुछ नियमों को फॉलो करना ज़रूरी है. इन नियमों को फॉलो करके आप केवल ट्रैफिक चालान से नहीं बचेंगे, बल्कि अपने जीवन को भी सुरक्षित बनाएंगे. सड़क मंत्रालय द्वारा जारी नियमों को फॉलो करने से सुरक्षा कई गुना बढ़ जाती है.

सड़क पर इन नियमों का करें पालन : Traffic Chalan

लेफ्ट साइड में चलें- हमेशा सड़क के लेफ्ट साइड में चलें और बाकी गाड़ियों को अपने राइट साइड से निकलने के लिए रास्ता दें.

राइट साइड से ओवर टेक करें- अपने से आगे चल रही गाड़ी को अगर ओवर टेक करना हो तो राइट से ओवर टेक करें.

गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल यूज न करें- बाइक, कार या कोई और गाड़ी भारत में गाड़ी चलते वक्त मोबाइल फोन पर बात करना, मैसेज करना या किसी भी वजह के लिए फोन का यूज करना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन माना जाता है. क्योंकि इससे ड्राइव करते समय दिक्कत हो सकती है.

पार्क प्रॉपर्ली- अपनी गाड़ी को कही पार्क करने से पहले ध्यान से देख लें, कि इसे आपने सही से पार्क किया है या नहीं. अगर आपने ऐसी जगह अपनी कार को पार्क कर दिया होगा, जहां पार्किंग मना है. तो आपके पास चालान पहुंच सकता है.

इंडीकेटर्स का प्रयोग करें- लेफ्ट या राइट मुड़ने से पहले इंडिकेटर का यूज करें, ताकि आपके पीछे चल रही गाड़ियां, आपका इशारा समझ सके और कोई हादसा होने से बच जाये.

कागज पूरे रखें- कार बाइक का चालान कटने की ये भी एक बड़ी वजह होती है. इसलिए अपनी गाड़ी के कागज हमेशा अपने साथ रखें. साथ ही ये भी ध्यान रखें, कि ये पूरे हों यानि की गाड़ी चलने वाले का लाइसेंस, गाड़ी की आरसी, इंश्योरेंस और पीयूसी जैसे सभी डॉक्यूमेंट होने जरुरी हैं.

ओवर स्पीड से बचें- ट्रैफिक डिपार्टमेंट अब लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के चलते काफी स्मार्ट हो गया है. इसलिए ओवर स्पीडिंग आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है. खासकर ऐसी जगह जहां रिहायशी इलाका हो या स्कूल/कॉलेज/यूनिवर्सिटी या भीड़भाड़ वाला इलाका हो.

ड्रिंक एंड ड्राइव न करें- भारत में नशे की हालत में गाड़ी चलना भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन माना जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed