Train Fare : रेल मंत्रालय किराए में देगा 25 फीसदी की छूट, जानें कब से होगी लागू

0
Train Fare
Spread the love

Train Fare : देश के करोड़ों रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. महंगे किराए के चलते अगर आप ट्रेन में एसी वाला टिकट नहीं ले पाते हैं, तो अब ऐसा नहीं होगा. सरकार ट्रेनों के एसी टिकटों (AC Train Ticket) का किराया घटाने जा रही है. रेलवे बोर्ड ने शनिवार को एक आदेश में कहा कि वह एसी चेयर कार वाली ट्रेनों में रियायती किराया योजना (Discounted Fare Scheme) शुरू करने के लिए जोनल रेलवे को अधिकार सौंप रहा है. एक सरकारी प्रेस रिलीज में कहा गया, ‘ट्रेनों में सीटों का पूरा उपयोग करने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय ने एसी सिटिंग वाली ट्रेनों में रियायती किराया योजना शुरू करने के लिए जोनल रेलवे को अधिकार देने का फैसला लिया है.’ किराए में यात्रियों की संख्या के आधार पर 25 फीसदी तक की कटौती की जाएगी.

इन ट्रेनों में मिलेगा फायदा

रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार यह स्कीम एसी चेयर कार और सभी एसी सिटिंग वाली ट्रेनों की एग्जीक्यूटिव क्लासेस में लागू होगी. इनमें अनुभूति और विस्टाडोम कोट वाली ट्रेनें भी शामिल हैं. इनके किराए में यात्रियों की संख्या के आधार पर 25 फीसदी तक की कटौती की जाएगी.

कितना घट जाएगा किराया : Train Fare

रेल मंत्रालय के इस फैसले के बाद वंदे भारत समेत सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार, एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 25 फीसदी तक कम कर दिया जाएगा. यह योजना विस्टाडोम कोचों सहित एसी सिटिंग की सुविधा वाली सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्‍लास में लागू होगी. किराए में छूट अधिकतम 25 फीसदी तक होगा. वहीं अन्‍य चार्ज जैसे रिजर्वेशन चार्ज, सुपर फास्‍ट सरचार्ज, जीएसटी आदि, जो भी हो अलग से लगाए जाएंगे. वहीं कैटेगरी के हिसाब से छूट दी जा सकती है. पिछले 30 दिनों के दौरान 50 फीसदी ऑक्‍यूपेंसी वाली ट्रेनों पर गौर किया जाएगा. इसके बाद ऑक्‍यूपेंसी के आधार पर इन ट्रेनों में किराए में छूट दी जाएगी.

कब से कम होगा किराया और कैसे : Train Fare

किराए में छूट देते वक्‍त दूरी और किराए पर भी गौर किया जाएगा. किराए में छूट पहले चरण या यात्रा के आखिरी चरण या मध्‍य में दिया जा सकती है. हालांकि शर्त ये होगी कि उस खंड या चरण में कुल ऑक्‍यूपेंसी 50 फीसदी से कम हो.  छूट तत्‍काल प्रभाव से लागू की जाएगी. हालांकि पहले से बुकिंग कर चुके हुए यात्रियों को किराए का कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed