Transfer WhatsApp Chat : अब आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं व्हाट्सएप चैट, अपनाएं ये आसान तरीका

Transfer WhatsApp Chat : WhatsApp यूजर्स के एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए नए-नए अपडेट्स जारी करता रहता है. वॉट्सऐप पर सबसे ज्यादा मददगार फीचर है Chat Transfer. इस फीचर ( How to transfer whatsApp Chat) की मदद से एक स्मार्टफोन से दूसरे डिवाइस में स्विच करने पर चैट ट्रांसफर हो जाती है. ये फीचर काफी समय से उपलब्ध है.
कंपनी ने इसमें एक बड़ा बदलाव किया है और चैट ट्रांसफर के प्रोसेस को आसान बनाने के लिए नया QR-code बेस्ड लोकल डेटा ट्रांसफर फीचर लॉन्च किया है. इस नए फीचर की मदद से आप अपने पुराने फोन की चैट हिस्ट्री आसानी से नए फोन में QR-Code के जरिए ट्रांसफर कर सकेंगे. आइए जानते हैं इसका स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस…..
ऐसे ट्रांसफर करें चैट्स : Transfer WhatsApp Chat
- अगर आप वॉट्सऐप चैट्स को ट्रांसफर करना चाहते हैं तो सबसे पहले नए फोन में वॉट्सऐप को डाउनलोड कर लें, साथ ही WiFi और लोकेशन को इसमें ऑन करें लें
- अब पुराने फोन में भी WiFi और लोकेशन को ऑन करें और सेटिंग में जाकर चैट्स सेक्शन में आएं. यहां ट्रांसफर चैट्स का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक कर प्रोसेस को शुरू करें. अब पुराने फोन में आ रहे QR कोड को स्कैन करें. ऐसा करते ही चैट ट्रांसफर प्रोसेस शुरू हो जाएगा.
इस फीचर पर भी चल रहा काम
वॉट्सऐप एकऔर फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को ऐप में हाई क्वॉलिटी वीडियो ट्रांसफर करने की सुविधा देगा. फिलहाल वॉट्सऐप पर वीडियो शेयर करने पर इसकी क्वॉलिटी डिफ़ॉल्ट रूप से लो रहती है. नए अपडेट के बाद आप ये चुन पाएंगे कि आपको वीडियो किस क्वॉलिटी में शेयर करनी है. कंपनी ऐसा ही फीचर पहले से फोटो ट्रांसफर के लिए ऐप पर देती है.