Twitter Free Blue Tick : ट्विटर फ्री वाला ब्लू टिक दिखाई देना हुआ बंद, पूरी तरह लागू हुई वेरिफिकेशन पॉलिसी

Twitter Free Blue Tick : अगर आपको फ्री में ब्लू चेकमार्क पहले मिला हुआ था तो आज के बाद ये चेकमार्क दिखना बंद हो जाएगा. कंपनी आज से सभी अकाउंट से फ्री वाले ब्लू टिक हटा रही है. ट्विटर वेरिफाइड ने एक लेटेस्ट ट्वीट में इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि 20 अप्रैल के बाद ट्विटर पर ब्लू टिक बनाएं रखने के लिए ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना जरुरी होगा. दरअसल, ट्विटर पिछले महीने इस बात का ऐलान कर चुका था कि कंपनी 1 अप्रैल के बाद से फ्री वाले ब्लू टिक प्लेटफार्म से हटा रही है. लेकिन कंपनी के अल्गोरिदम (ट्विटर के इंटरनल कोड) में एकाएक इतने अकाउंट से ब्लू चेकमार्क को हटाने के लिए कोई कोड या तरीका नहीं था.
पेड के बाद भी दिख रहे थे फ्री वालों के ब्लू चेक मार्क : Twitter Free Blue Tick

इस बात का ऐलान करने के बावजूद आज तक कई लोगों के अकाउंट पर फ्री वाला ब्लू चेकमार्क बना हुआ था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योकि कंपनी ने अपने अल्गोरिदम में बदलाव कर लिया है और अब सभी के अकाउंट से फ्री वाला ब्लू टिक हटाया जा रहा है. यानि अब अगर ट्विटर पर आपको ब्लू टिक चाहिए तो हर महीने कंपनी को आपको 650 रुपये (वेब) और 900 रुपये एंड्रॉयड और IOS डिवाइस पर इस्तेमाल करने के लिए देने होंगे.
ट्विटर ब्लू में मिलती हैं ये सुविधाएं

आम यूजर के मुकाबले ट्विटर ब्लू यूजर को कई सुविधाएं मिलती हैं. इसमें ट्वीट को अनडू, एडिट, एचडी वीडियो अपलोड, ट्वीट बुकमार्क, टेक्स्ट मैसेज बेस्ड 2FA आदि शामिल है. ट्विटर ब्लू की सर्विस अब दुनियाभर में शुरु हो गई है.
