Twitter Income Feature : भारत में भी शुरू हो गई ट्विटर से कमाई लोगों ने शेयर किया स्क्रीनशॉट, जानिए कैसे होगी कमाई

0
Twitter Income Feature
Spread the love

Twitter Income Feature  : मस्क ने पिछले महीने क्रिएटर्स के लिए Ads रेवेन्यू प्रोग्राम शुरू किया था. इसके तहत एलिजिबल क्रिएटर्स को कंपनी Ads से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा देती है. बाद में मस्क ने इस प्रोग्राम को ग्लोबली लॉन्च कर दिया था. इस बीच, ये खबर सामने है कि भारतीय यूजर्स को भी कंपनी पेमेंट देने लगी है. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया है. अगर आप भी एक्स से पैसा कमाने चाहते हैं तो इसके लिए आपको कंपनी की कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. इसके बाद आप भी हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

पैसे कमाने के लिए अपनाएं ये तरीक़ा : Twitter Income Feature

एक्स से पैसे कमाने के लिए आपके अकाउंट पर 500 से ज्यादा फॉलोअर्स होने चाहिए. इसके अलावा पिछले 3 महीने में अकाउंट पर 15 मिलियन ट्वीट इम्प्रैशन होने चाहिए. साथ ही आपका अकाउंट एक्स पर वेरिफाइड होना चाहिए. जब आप ये तीनो शर्त पूरा करते हैं तो आप ads रेवेन्यू प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ध्यान रखें, आपका आकउंट कंपनी की टर्म्स एंड कंडीशन के तहत होना चाहिए. ऐसा न हो कि इससे कुछ गलत चीजें या जानकारी पोस्ट हो रही हो.

Twitter यानी X ला रहा है नया फीचर

एक्स में जल्द आपको एक नया शॉर्टिंग फीचर मिलेगा. फिलहाल कंपनी इसपर काम कर रही है. इस फीचर के तहत आप किसी की प्रोफाइल पर पोस्ट को शॉर्टलिस्ट कर पाएंगे. एक्स के डिजाइनर एंड्रिया कॉनवे द्वारा पोस्ट किए गए एक स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि ये सुविधा यूजर्स को ‘मोस्ट रीसेंट’, ‘मोस्ट Liked, या ‘मोस्ट एंगेज्ड’ के आधार पर पोस्ट को सॉर्ट करने की अनुमति देगी. इस पोस्ट पर एलन मस्क ने कमेंट करते हुए लिखा कि ये मजेदार होगा. फ़िलहाल ये जानकारी सामने नहीं है कि ये फीचर कब रोलआउट होगा और क्या ये सभी के लिए लाइव होगा या सिर्फ एक्स प्रीमियम यूजर्स को मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed