Twitter Read Limit : बिना ब्लूटिक के आप ट्विटर पर पढ़ सकेंगे सिर्फ इतने ट्वीट, एलन मस्क ने लागू कर दी लिमिट
Twitter Read Limit : ट्विटर अभी तक पूर्ण रूप से ओपन प्लेटफार्म था यानि जिन लोगों का अकाउंट ट्विटर पर नहीं है वो भी शेयर किए गए ट्वीट्स या इम्पोर्टेन्ट ट्वीट्स को देख पाते थे. इसके लिए उन्हें लॉगिन या अकाउंट की जरूरत नहीं होती थी. लेकिन अब मस्क ने इसमें बदलाव किया है और ट्विटर के लिए कैटेगरी के हिसाब से लिमिट तय कर दी है. ध्यान दें, ये लिमिट उन लोगों के लिए है जिनका ट्विटर पर अकाउंट होगा. ऐसे लोग जिनका अकाउंट ट्विटर पर नहीं है वे प्लेटफार्म से जुड़ा कुछ भी एक्सेस नहीं कर पाएंगे. पैसे देकर ब्लू टिक खरीदने वाले लोग सबसे ज्यादा ट्वीट्स एक दिन में पढ़ पाएंगे, फ्री यूजर्स कुछ ही ट्वीट्स एक्सेस कर पाएंगे और जो लोग नए-नए प्लेटफार्म में आएं हैं उनके लिए भी कंपनी ने लिमिट तय की है.
कौन पढ़ पाएगा कितने ट्वीट्स : Twitter Read Limit
मस्क ने पहले ये ट्वीट किया कि पेड यानि ब्लू टिक यूजर्स एक दिन में 6000 पोस्ट पढ़ पाएंगे. इसी तरह अनवेरीफाइड अकाउंट 600 और नए अनवेरीफाइड यूजर्स जिन्हें 30 दिन से कम हुए हैं, वे केवल 300 पोस्ट ही पढ़ पाएंगे. इस ट्वीट के कुछ देर बाद मस्क ने कहा कि पोस्ट पढ़ने की लिमिट जल्द बढ़कर ब्लू टिक यूजर्स के लिए 8,000, अनवेरीफाइड अकाउंट के लिए 800 और नए अनवेरीफाइड यूजर्स के लिए 400 होने वाली है.
लेटेस्ट ट्वीट में मस्क ने बताई फाइनल लिमिट
एलन मस्क ने एकऔर ट्वीट कुछ घंटे बाद किया और बताया कि अब ब्लू टिक यूजर्स एक दिन में 10,000 पोस्ट, अनवेरीफाइड अकाउंट 1,000 और नए अनवेरीफाइड यूजर्स 500 पोस्ट एक दिन में पढ़ पाएंगे. ये कंपनी का लेटेस्ट अपडेट है जो लागू हो गया है. यदि कोई यूजर तय लिमिट को पार कर देता है तो फिर वह ट्विटर से जुड़ा कोई भी कंटेंट नहीं देख पाएगा. मस्क की ओर से ये कदम इसलिए उठाया गया है ताकि डेटा की चोरी को रोका जा सके. अभी तक कोई भी व्यक्ति प्लेटफार्म को एक्सेस कर सकता था जिससे ट्विटर का डेटा कई जगह सर्कुलेट होता था.