Twitter Subscription Scheme : अब आप Twitter को नहीं Twitter आपको देगा पैसे, जाने क्या है ये योजना और कैसे उठाएं लाभ
Twitter Subscription Scheme : ट्विटर ने यूट्यूब की तर्ज पर कमाई करने का तरीका निकाल लिया है. एलन मस्क ने अपने मिक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कंटेंट क्रिएटर्स के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू करने की घोषणा की है. एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स अपने फॉलोवर्स को लंबे समय तक टेक्स्ट और घंटों के वीडियो के साथ कंटेंट पेश करने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान दे सकते हैं.
जारी है पेड वेरिफिकेशन : Twitter Subscription Scheme
एलन मस्क टि्वटर खरीदने के बाद काफी कुछ बदलाव कर चुके हैं. उन्होंने बीते कुछ माह पहले ट्विटर पर ब्लू टिक्स के लिए लगभग हजार रुपए प्रतिमाह का शुल्क लगाया और यह व्यवस्था अब भारत में भी लागू हो चुकी है. ट्विटर पर ब्लूटिक वालों को लगभग हजार रुपए प्रतिमाह देने पड़ते हैं.
मस्क ने दी यूजर्स को जानकारी
अब यूजर्स अपने कंटेंट के लिए सब्सक्रिप्शन की पेशकश कर सकते हैं. यह एक ऐसी सुविधा है, जिसे वे सेटिंग्स में ‘मॉनिटाइजेशन’ टैब के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं. यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर एंड्रॉइड और आईओएस लेवी फी के अलावा अन्य सभी पैसे मिलेंगे.
इस प्लान के तहत ट्विटर पहले 12 महीनों तक कोई कटौती नहीं करेगा. मस्क ने कहा कि आईओएस 70% और एंड्रॉइड 30% शुल्क यूजर्स से लेता है. वहीं वेब पर यह 92% या उससे कम हो सकता है. उन्होंने कहा कि यह पेमेंट प्रोसेसर के आधार पर बेहतर हो सकता है.