Typing in mobile से कमाएं पैसे : अब बिना लैपटॉप /कम्प्युटर के सीखें टाइपिंग,20 रुपये की यह डिवाइस बदल सकती है जिंदगी
आज के समय में टाइपिंग (Typing in mobile ) we के बेहतर स्किल है. आज लाखों लोग टाइपिंग से घर बैठे पैसे कमा रहे हैं. आज के डिजिटल युग में ऐसी कोई जगह नहीं जहाँ टाइपिंग की जरूरत ना हो. मीडिया, पुस्तक पब्लिकेशन,और कई ऐसी जगह हैं. जहां टाइपिंग की बहुत ज्यादा डिमांड है. लोगों का अक्सर यही सवाल होता है कि बिना लैपटॉप कैसे सीख पाएंगे.
आज हम आपको बतायेंगे की बिना लैपटॉप के आप कैसे टाइपिंग सीख सकते हैं. वो भी बिना हज़ारों रुपये खर्च किए.
इस डिवाइस से आपका मोबाइल बन जाएगा लैपटॉप बहुत ही कम है खर्च :Typing in mobile
यदि आप भी Typing सीखना चाहते हैं. लेकिन आपके लैपटॉप नहीं है. आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं. आप सिर्फ 30 रुपये खर्च करके अपने मोबाइल को लैपटॉप बना सकते हैं. इसमे की-बोर्ड लगाकर Typing सीख सकते हैं. यह डिवाइस आपको कहीं भी मोबाइल की दुकान पर मिल जाएगी. इस डिवाइस को हम OTG Device ओटीजी डिवाइस के नाम से जानते हैं OTG के माध्यम से आप की बोर्ड और माउस को आसानी से अपने मोबाइल में जोड़ सकते हैं. हर व्यक्ती को यह स्किल जरूर सीखनी चाहिए. आज हर जगह टाइपिंग की माँग है.
मोबाइल से कैसे जोड़े OTG डिवाइस : Typing in mobile
मोबाइल में टाइपिंग के लिए आपको OTG डिवाइस लेनी होगी. OTG डिवाइस के साथ ही आपके पास कीबोर्ड होना चाहिए. अब हम की बोर्ड को OTG के माध्यम से जोड़ेंगे. की-बोर्ड को मोबाइल में जोड़ने के लिए हमें यह OTG मोबाइल के चार्जिंग पॉइंट में लगानी है. अब दूसरी तरफ की-बोर्ड को लगाना है. दोनों को व्यवस्थित करने के बाद हमे मोबाइल की सेटिंग में जाना है. Setting में जाने के बाद Additional Settings का option होगा. इसमें जाकर हमको OTG कनेक्शन ऑन करना होगा. अब आपका की-बोर्ड आपके मोबाइल से कनेक्ट हो गया.
प्रैक्टिस के लिए इंस्टॉल करें मोबाइल एप्लिकेशन :Typing in mobile
बिना किसी एप्लिकेशन के भी आप टाइपिंग कर सकते हैं. पर अगर आप चाहते हैं कि आपको आपकी speed और Accuracy दिखे. इसके लिए आपको किसी मोबाइल Application की जरूरत होगी. प्ले स्टोर पर कई एप्लिकेशन उपलब्ध हैं जैसे – Typing Master और भी कई. आप किसी भी एक के इस्तेमाल से अपनी टाइपिंग स्किल को मजबूत कर सकते हैं.
टाइपिंग सीखने के बाद आप किसी भी क्षेत्र में पैसे कमा सकते हैं. इसके अलावा आप खुद को free-lancing से जोड़कर कमाई कर सकते हैं. कैसा लगा आपको यह लेख नीचे कॉमेंट कर जरूर बताएँ.