अतरंगी ड्रेसिंग स्टाइल और अपने सेक्सी लुक को लेकर वायरल रहने वाली उर्फी जावेद (Uorfi Javed) से जुड़ी ये बातें जानकर चौंक जाएंगे आप

0
Uorfi Javed
Spread the love

Uorfi Javed : बिग बॉस ओटीटी से सुर्खियों में आई ऊर्फी जावेद को अतरंगी ड्रेसिंग स्टाइल के लिए जाना जाता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऊर्फी जावेद करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. ऊर्फी जावेद कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं. उनका जीवन काफी संघर्ष वाला रहा है. उर्फी जावेद मूलतः उत्तर प्रदेश की निवासी हैं. उनका जन्म भी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था. उर्फी जावेद एक मुस्लिम परिवार से संबंध रखती हैं, उनका पूरा परिवार इस्लाम में विश्वास रखता है. आज हम आपको ऊर्फी जावेद के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें और किस्से बताएंगे. देखिए अब तक उनका जीवन कैसा रहा…

पोर्न साइट पर अपलोड कर दी थीं तस्वीरें

अपने लुक्स को लेकर ऊर्फी जावेद तो रोज ही वायरल होती हैं. एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने बताया कि जब वह छोटी ही थी, तभी उनकी एडल्ट तस्वीरों को किसी ने पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया था. यह बात उनके घर में पता चल गई और उनके पिता ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया जिसके चलते वह दिल्ली में भाग गई. इंटरव्यू में अपना किस्सा बताते हुए उर्फी भावुक हो गई और उन्होंने बताया कि उनको रात पार्क में ही बितानी पड़ी. जिसके बाद उन्होंने कई दिनों तक संघर्ष किया और फिर उन्हें एक कॉल सेंटर में नौकरी मिली, कॉल सेंटर में नौकरी मिलने के बाद उर्फी के जीवन में थोड़ा सुधार आया. उनके रहने खाने-पीने का इंतजाम हो जाए उन्हें इतने पैसे मिलने लगे थे.

बिग बॉस शो का रह चुकी हैं हिस्सा : Uorfi Javed

कॉल सेंटर में काम करने के साथ-साथ ऊर्फी जावेद कई फैशन शो में रैंप वॉक के लिए भी जाती थी और उन्होंने लगातार टीवी इंडस्ट्री में जाने के लिए संघर्ष किया. कई संघर्षों के बाद उन्हें उनका पहला धारावाहिक टेढ़ी-मेढ़ी फैमिली में काम करने का मौका मिला. टेढ़ी-मेढ़ी फैमिली में काम करते हुए उर्फी ने अपनी अदाएं बिखेरीं और साथ में संघर्ष जारी रखा, जिसके चलते ऊर्फी जावेद को कई टीवी धारावाहिकों में काम करने का मौका मिला. उन्होंने टीवी धारावाहिकों में तरह-तरह के किरदार निभाए. ऊर्फी जावेद कि लाइफ में बिग बॉस ओटीटी प्लेटफॉर्म एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. वह बिग बॉस ओटीटी प्लेटफॉर्म का हिस्सा रहीं, हालांकि उनका बिग बॉस के साथ सफर केवल 7 दिनों तक ही रहा, यहां से वह ज्यादा पैसे नहीं कमा पाई थीं.

महज 25 की उम्र में ही कमाया नाम


ऊर्फी जावेद की उम्र अभी मात्र 25 वर्ष है. छोटी सी उम्र से ही स्ट्रगल देखने वाली लड़की आज इंटरनेट पर रोज ही वायरल रहती है. हालांकि उर्फी के वायरल होने का तरीका थोड़ा दूसरा है. वह रोज ही अपने हॉट एंड सेक्सी लुक, अतरंगी कपड़े को लेकर वायरल रहती हैं. उर्फी का ड्रेसिंग स्टाइल ही कुछ अलग है, वह कभी तार पहनती हैं, तो कभी कोई फल पहनकर ही निकल पड़ती हैं. इतना ही नहीं उर्फी कई बार कचरे और बेकार की चीजों से ड्रेस बनाकर भी पहन चुकी हैं. ऊर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ काफी खुल कर बात करतीं हैं और अपने लुक्स को रिवील करतीं हैं. उनके फैंस को उनकी अदा काफी पसंद आती है, इंस्टाग्राम पर उनके बहुत फॉलोअर हैं.

8 साल तक तक झेली आर्थिक तंगी : Uorfi Javed

ऊर्फी जावेद के संघर्ष की कहानी वास्तव में हर किसी को भावुक कर सकती है उर्फी बताती हैं कि वह 8 साल लगातार आर्थिक तंगी से जूझतीं रहीं. घरवालों ने एडल्ट फोटो पोर्न साइट पर अपलोड होने के कारण उनको भगा दिया था. उसके बाद वह दिल्ली आईं और कई सालों तक उन्होंने तंगी का सामना किया, जिसके बाद उनके करियर ने रफ्तार पकड़ी. उनका करियर काफी तेजी से बढ़ता चला गया. वह अपने आउटफिट और खुलकर बोलने के चलते रोज ही वायरल होने लगी. उनको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अच्छा खासा पैसा आता है, कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऊर्फी जावेद के पास लगभग 172 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है. वह कई ब्रांड का प्रमोशन करतीं हैं. इसके साथ ही वह किसी भी धारावाहिक में काम करने के लगभग डेढ़ लाख रुपये प्रति एपिसोड लेती हैं.

अलग दिखने के लिए पार कर दी सारी हदें

जब आप ऊर्फी जावेद की हरकतें देखेंगे और इनके इंस्टा प्रोफाइल पर विजिट करेंगे, तो आपको लगेगा कि ऊर्फी जावेद अलग दिखने के लिए कुछ भी कर सकती हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको उर्फी की कई अतरंगी फोटो मिल जाएंगी. किसी में उन्होंने कोई फल पहन रखा है, तो किसी में जूते चप्पल, किसी में ब्लेड पहन रखा है. ऊर्फी जावेद के सोशल मीडिया अकाउंट पर आपको ऊर्फी जावेद की न्यूड फोटो तक मिल जाएंगी.

यानी कि ऊर्फी जावेद को जिसके चलते घर से भगाया गया था, ऊर्फी जावेद ने उसी के चलते करोड़ों रुपए कमा लिए. तब ऊर्फी जावेद की तस्वीरें अपलोड की तस्वीरें अपलोड करतीं हैं. उर्फी जावेद खुद को अलग दिखाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं. अभी हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने होठों को सुजाने वाली थेरेपी कराई थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा था कि उन्हें उनके सूजे हुए होंठ पसंद है. उर्फी जावेद का इंस्टाग्राम अकाउंट ब्रालेस और कई हॉट एंड सेक्सी तस्वीरों से भरा पड़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed