UP Board Exam Date 2023 : यू पी बोर्ड ने जारी की इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट, जानिए आपके जिले में कब होगी परीक्षा
UP Board Exam Date 2023 : यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट आया है. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी के दूसरे हफ्ते से शुरू हो सकती हैं. वहीं 25 जनवरी के करीब हाईस्कूल की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (Practical Exams) शुरू होंगी. जबकि राज्य में इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो चरणों में अलग-अलग मंडलों में होंगी. पहले चरण में 21 जनवरी से 28 जनवरी तक और दूसरे चरण में 29 जनवरी से पांच फरवरी तक होगी.
पहले चरण में 21 जनवरी से 28 जनवरी के बीच राज्य के दस मंडलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी. 21 जनवरी से जिन मंडलों में परीक्षाएं शुरू होंगी, उनमें आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, देवीपाटन और बस्ती हैं. जबकि दूसरे चरण में 29 जनवरी से पांच फरवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं आठ मंडलों में होंगी. इस दौरान अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर में परीक्षाएं होंगी.
मार्च के पहले सप्ताह तक संपन्न हो जाएंगी परीक्षाएं : UP Board Exam Date 2023
इसके अलावा सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार पांच मार्च तक यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं संपन्न हो सकती हैं. यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राओं को होली का त्यौहार मनाने का मौका मिलेगा. बोर्ड परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण भी सात या आठ जनवरी को हो सकता है. परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए कॉपियों में बारकोड होगा.
पहली बार कॉपियों के हर पेज पर बारकोड की व्यवस्था लागू होगी.यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 58 लाख 67 हजार 329 परीक्षार्थी हैं. हाईस्कूल की परीक्षा में 31 लाख 16 हजार 458 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जबकि इंटरमीडिएट में 27 लाख 50 हजार 871 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.