UP Education : यदि प्राइवेट स्कूल में पढ़ रही हैं आपकी दो बेटियां तो एक की फीस देगी सरकार, अगले वित्तीय वर्ष में लागू होगा प्रावधान
विकास के मुद्दों में शिक्षा (UP Education) सबसे प्रमुख मुद्दा है. बेहतर शिक्षा राष्ट्र निर्माण के लिए अहम फैसला है. कोरोनाकाल में व्यापार के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी नुकसान हुआ. अभी कुछ दिन पहले ही सरकार ने कोरोना के दौरान जमा फीस को आगे की पढ़ाई में भरपाई करने के निर्देश विद्यालयों को दिए हैं. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है यदि दो बहनें किसी निजी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहीं हैं,तो एक बेटी के शिक्षा पर आने वाले खर्च को सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.
जल्द होगा प्रदेश में शिक्षा आयोग का गठन : UP Education
योगी सरकार शिक्षा प्रणाली को स्मार्ट बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है. जल्द ही प्रदेश के जूनियर और माध्यमिक स्तर के स्कूलों में बच्चों को स्मार्ट कक्षाओं के जरिए ही पढ़ाई कराई जाएगी. सरकारी स्कूलों को भी स्मार्ट बनाया जाएगा और स्कूलों में टैबलेट भी दिए जाएंगे. योगी सरकार जल्द ही प्रदेश में शिक्षा आयोग का भी गठन भी करेगी, इसके अलावा योगी सरकार प्रदेश में बेटियों की शिक्षा पर भी लगातार जोर दे दी है और बेटियों की बेहतर शिक्षा के लिए लगातार काम भी कर रही है.
अगले वित्तीय वर्ष में लागू होगी यह योजना
बेसिक शिक्षा विभाग ने इसे अगले साल के बजट में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक इसके लिए एक करोड़ रुपये की टोकन राशि की व्यवस्था की जाएगी. मांग बढ़ने पर विभाग को और राशि दी जाएगी. इसके लिए अगले वित्तीय वर्ष के बजट में प्रावधान किया जा रहा है. इससे प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाली लाखों छात्राओं को लाभ होगा. सीएम योगी ने कुछ समय पहले कहा था कि अगर किसी स्कूल में दो सगी बहनें पढ़ती हैं, तो उस स्कूल के प्रबंधन से एक की फीस माफ करने की गुहार लगाई जानी चाहिए. अगर प्रबंधन के स्तर से यह संभव नहीं हुआ, तो एक बहन की फीस की भरपाई राज्य सरकार करेगी.