उत्तरप्रदेश चुनाव: आज पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों के लिए मतदान जारी, केशव प्रसाद मौर्य, और राजा भैया समेत BJP के कई दिग्गज मैदान में

0
Spread the love

उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज रविवार पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है, इस चरण के चुनाव में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत BJP के कई दिग्गज मैदान में हैं.

आज पांचवें चरण में पांच मंडलों (अयोध्या, लखनऊ, चित्रकूट धाम, प्रयागराज व देवीपाटन) के 12 जिलों अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्तीगोंडा में 61 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है.

इस चरण में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और योगी आदित्यनाथ सरकार कैबिनेट के छह मंत्रियों सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी के सिराथू से चुनाव लड़ रहे हैं, उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन व अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल सपा के चुनाव चिह्न से कर रही हैं.

वहीं ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ की पट्टी से चुनाव मैदान में हैं, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह इलाहाबाद पश्चिम से उम्मीदवार है, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी इलाहाबाद दक्षिण से, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री गोंडा की मनकापुर और लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट सदर से चुनाव लड़ रहे हैं.

इन सभी के साथ बेहद चर्चित रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया प्रतापगढ़ के कुंडा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक तथा यहीं से कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता अराधना मिश्रा मोना रामपुर खास से मैदान में हैं, अखिलेश यादव सरकार में पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय अयोध्या से मैदान में हैं, तो अमेठी से पूर्व सांसद संजय सिंह भी भाजपा के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, इनके साथ पूर्व मंत्री तथा प्रयागराज के हंडिया से विधायक रहे राकेशधर त्रिपाठी इस बार प्रयागराज के प्रतापपुर से अपना दल के टिकट पर मैदान में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed