उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने महाप्रतिज्ञा रैली में BJP पर जम कर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 58 सीटों के लिए 11 जिलों में मतदान हो चुके हैं, मतदान के बाद सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने 58 सीटों में से 52 सीटें जितने का दावा किया है.
वहीं प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में एक महाप्रतिज्ञा रैली की जिसमे उन्होंने कहा कि मैंने कल एक जनसभा में बोला था कि सब नौजवान हाथ उठाइए, लगभग पूरी सभा ने हाथ उठाया, फिर मैंने पूछा कि पिछले 5 साल में आपमें से कितनों को रोजगार मिला, तो सबने हाथ नीचे कर लिए.
प्रियंका ने कहा कि लगभग दुकानदारों से पता चला कि उनके जैसे जितने भी छोटे दुकानदार हैं, GST और नोटबंदी से बहुत परेशान हैं, कोरोना और लॉकडाउन ने कमर तोड़ दी, कमाई कर नहीं पा रहे थे, बिजली के बिल भर रहे थे.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्य समस्या बेरोजगारी है, महंगाई है, महिलाओं की सुरक्षा है, किसानों की बड़ी-बड़ी समस्याएं हैं. महंगाई चरम पर है, मैं जानती हूं कि आप किस तरह से अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं.
प्रदेश में अब दूसरे चरण के लिए मतदान होना है, जिसको लेकर सभी दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं, एक दूसरे को पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटे हुए हैं।