उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: UP के कासगंज में बोले PM मोदी, प्रदेश की जनता ने परिवारवादियों को नकार दिया है

0
Spread the love

उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कल पहले चरण में 58 सीटों के लिए 11 जिलों में वोटिंग हुई, जिसके बाद सभी राजनीति दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, अब आगे मतदान के लिए चुनाव प्रचार जारी है, सभी राजनितिक दल अपना-अपना पूरा जोर लगा रहे है.

इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UP के कासगंज में चुनावी रैली की जहाँ उन्होंने कहा कि जो रुझान सामने आ रहें है वो ये बता रहे हैं कि पहले चरण में बीजेपी का परचम लहरा रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो आशीर्वाद और प्यार आप हमें दे रहे हैं, उससे परिवारवादियों की नींद उडी हुई है, कितनी कोशिश की, इन लोगों ने आपको बांटने की, जाति के नाम पर अलग-अलग करने की, लेकिन ये लोग फेल हो गए.

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहले चरण का मतदान पूरा हुआ है, भारी संख्या में लोगों ने प्रदेश को सुरक्षित रखने के लिए, यहां के विकास के लिए कमल का बटन दबाया है.

PM ने कहा कि कल दोपहर के बाद विपक्ष के नेताओं के जितने भी इंटरव्यू आए हैं, उसमें उनका चेहरा लटहा हुआ है, साथ ही उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश के सभी लोगों को सावधान भी करना चाहता हूं कि ये परिवारवादी लोग इस समय बौखलाए हुए हैं, यह ठान कर बैठे हैं कि गरीब के लिए चल रही सारी योजनाओं को सबसे पहले बंद कराएंगे, इसलिए ऐसे लोगों को कभी मौका मत देना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed