उत्तरप्रदेश चुनाव : कल जिला हरदोई से प्रधानमंत्री मोदी ने सपा पर जमकर बोला हमला
उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए कल 20 फरवरी रविवार को 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ, इस चरण में अखिलेश यादव,एसपी सिंह बघेल,चाचा शिवपाल सिंह यादव,लुईस खुर्शीद, असीम अरुण समेत योगी कैबिनेट के कई बड़े मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर हैं.
प्रदेश में अब चौथे चरण के लिए वोटिंग होनी है, जिसके लिए सभी दल चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं, उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री मोदी भी लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं.
वहीं कल उत्तरप्रदेश के जिला हरदोई में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा, और अपनी सरकार की खूब तारीफ की, साथ ही जनता से कई बादे भी किए.
जिला हरदोई में प्रधानमंत्री ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह वही साईकिल है जिस पर अहमदाबाद में बम रखे गए थे, तब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था,
प्रधानमंत्री ने कहा कि उस दिन को मैं कभी भूल नहीं सकता, उसी दिन मैंने संकल्प लिया था, कि मेरी सरकार इन आतंकवादियों को पाताल से भी खोजकर सजा देगी.
PM ने कहा कि कभी मुंबई में बम फटते थे, तो किसी दिन दिल्ली में, जयपुर, बेंगलुरू, हैदराबाद, गुवाहाटी, लुधियाना, अगरतला, इंफाल, कितने ही शहर उस दौरान बम धमाकों से धर्राए, कितने ही निर्दोष नागरिक उन हमलों में मारे गए थे.
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि 2006 में काशी में बम धमाका हुआ था, संकट मोचन मंदिर में भी धमाका किया गया था, वहां के कैंट रेलवे स्टेशन पर भी हमला किया गया था, जब 2013 में समाजवादी पार्टी की सरकार फिर से सत्ता में आई, तो इन लोगों ने शमीम अहमद नाम के आरोपी पर चल रहे मुकदमों को वापस लेने का फैसला ले लिया था.
प्रधानमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 2007 में लखनऊ, अयोध्या के कोर्ट परिसर में बम धमाके हुए थे, 2013 में समाजवादी सरकार ने तारिक काजमी नाम के आतंकी से मुकदमा वापस ले लिया था, लेकिन इस मामले में भी अदालत ने समाजवादी सरकार की साजिश नहीं चलने दी और उस आतंकी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई.
उन्होंने कहा कि यूपी में एक दो नहीं बल्कि आतंकी हमलों के 14 मुकदमों में समाजवादी सरकार ने बहुत सारे आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने का फरमान सुना दिया था, ये लोग विस्फोट कर रहे थे, धमाके कर रहे थे, और समाजवादी पार्टी सरकार इन आतंकवादियों पर मुकदमा तक नहीं चलने दे रही थी.
आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए कल 20 फरवरी रविवार को 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हुआ, अब सभी दल चौथे चरण के लिए अपना पूरा जोर लगा रहें हैं।