उत्तरप्रदेश चुनाव: तीसरे चरण में 59 सीटों के लिए कल 16 जिलों में हुआ मतदान, अखिलेश यादव समेत BJP के कई बड़े मंत्रियों का भाग्य ईवीएम में हुआ कैद
उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए कल 20 फरवरी रविवार को प्रदेश के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई, किसी भी मतदाता को कोई दिक्कत न हो इसके लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.
कल उत्तरप्रदेश के मैनपुरी, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा इन 16 जिलों की 59 सीटों के लिए मतदान हुआ, जिसमे कुल 627 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
इस चरण में अखिलेश यादव, एसपी सिंह बघेल, चाचा शिवपाल सिंह यादव, लुईस खुर्शीद, असीम अरुण समेत योगी कैबिनेट के कई बड़े मंत्रियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है.
प्रदेश में शाम तक 60.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, सबसे ज्यादा मतदान UP के ललितपुर में हुआ, जहां 67.37 फ़ीसदी लोगों ने वोट डाले, तो सबसे कम मतदान कानपुर नगर में 50.88 फीसदी हुआ.
वहीं हाथरस की सिकंदर राव विधानसभा क्षेत्र के गौसगंज मोहल्ला में भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू किया.
पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता कृष्णा यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अभी तक इसका कारण पता नही चल पाया है, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।