मैनपुरी की करहल सीट से अखलेश यादव ने किया नामांकन, इस सीट के लिए BJP मे अभी भी प्रत्याशी की खोज जारी
उत्तर प्रदेश: देश के पांच राज्यों उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब, गोवा, में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिनकी तारीखों का भी एलान हो चुका है, ऐसे में सबकी नजरें उत्तरप्रदेश के चुनाव पर टिकी हुई है.
UP में BJP और समाजवादी पार्टी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, दोनों दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने मे जुटे हुए हैं, इस बार उत्तरप्रदेश मे पहली बार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहें हैं.
पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी की करहल सीट से नामांकन किया है, समाजवादी पार्टी के लिए यह सुरक्षित सीट मानी जा रही है, हालांकि BJP ने अभी तक करहल सीट से अपना कोई भी प्रत्याशी नही उतारा है, जबकि नामांकन की अंतिम तारीख 1 फरवरी है.
हालांकि खबरों की माने तो हाल ही मे BJP मे शामिल हुईं अखलेश यादव की भाभी अपर्णा यादव को BJP अखलेश का सामना करने के लिए करहल सीट से उम्मीदवार बना सकती है.
आपको बता दें कि BJP मे शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने था, कि अगर पार्टी उन्हें करहल से अखिलेश यादव के खिलाफ टिकट देगी तो वह वहां से चुनाव लड़ेगी, अब देखना होगा कि BJP इस सीट से किसे मैदान मे उतारेगी।