करहल सीट से अखलेश यादव का सामना करने के लिए BJP ने केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल को उतारा मैदान में
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश: देश के पांच राज्यों उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब, गोवा, में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिनकी तारीखों का भी एलान हो चुका है, ऐसे में सबकी नजरें उत्तरप्रदेश के चुनाव पर टिकी हुई है.
UP में BJP और समाजवादी पार्टी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, दोनों दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने मे जुटे हुए हैं, इस बार उत्तरप्रदेश मे पहली बार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव लड़ रहें हैं.
पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी की करहल सीट से नामांकन किया है, समाजवादी पार्टी के लिए यह सुरक्षित सीट मानी जा रही है,
वहीं BJP ने अखलेश का सामना करने के लिए करहल से केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल को मैदान में उतारा है, समाजवादी पार्टी के लिए यह सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है।