डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का सामना करने के लिए सपा ने सिराथू सीट से पल्लवी पटेल को बनया उम्मीदवार, स्वामी प्रसाद मौर्य को फाजिलनगर सीट से बनया प्रत्याशी
उत्तर प्रदेश: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों पर सबकी नजरें बनी हुईं हैं, प्रदेश में समाजवादी पार्टी और BJP में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, इसी बीच समाजवादी पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर की फाजिलनगर क्षेत्र से प्रत्याशी बना दिया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने आज अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है, इस सूची में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य का भी नाम शामिल है.
आपको बता दें कि हाल में ही BJP छोड़ सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा ने कुशीनगर की फाजिलनगर क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है, लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से अभिषेक मिश्रा को टिकट दिया गया है.
वहीं समाजवादी पार्टी ने कौशांबी की सिराथू सीट से अपना दल (कमेरावादी) की पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है, यहां से पल्लवी पटेल प्रदेश के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का सामना करेंगी, पल्लवी पटेल अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन हैं, वहीं बसपा ने इस सीट से संतोष कुमार त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है।