Up election 2022: प्रथम चरण की 58 सीटों पर आज थमा चुनाव प्रचार, जाने पहले चरण में किन-किन जिलों में होगी वोटिंग

0
Spread the love

उत्तर प्रदेश: उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव शुरु होने वाले है, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाने में जुटी हुई है, UP विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी है, चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज शाम से थम गया है.

आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए प्रथम चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होनी है, चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज शाम से थम गया है, अब सिर्फ घर-घर जाकर प्रचार करने की अनुमति है, प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होगा.

चुनाव के दौरान प्रदेश में सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की 129 कंपनियां तैनात की गई हैं, साथ ही यातायात प्रतिबंध भी लागू रहेंगे, वहीं जिला अधिकारियों ने बताया है, कि मतदान के दिन तक शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी.

चुनाव के प्रथम चरण में इन जिलों में होगी वोटिंग

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी। प्रथम चरण में कैराना, थानाभवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी (अ.जा.), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर (अ.जा.), किठौर, मेरठ कैंटोनमेंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ (अ.जा), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा (अ.जा), खैर (अ.जा), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास (अ.जा), छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (अ.जा), एत्मादपुर, आगरा कैंटोनमेंट (अ.जा), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (अ.जा), फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद, बाह सीटों पर मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed