अब गोरखपुर से सीधे जुड़ जाएगा हरियाणा, उत्तर प्रदेश के 22 जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस-वे
UP Express Way : उत्तर प्रदेश के दो महत्वपूर्ण क्षेत्रों वेस्ट यूपी और पूर्वांचल को सीधे जोड़ने के लिए एक तरफ गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. दूसरी तरफ एक और एक्सप्रेसवे पर सरकार ने काम शुरू कर दिया है. जिसे ‘शामली-गोरखपुर आर्थिक गलियारा नाम दिया गया है. इस एक्सप्रेसवे के किनारे पड़ने वाले शहरों कस्बों और गांवों को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा जाएगा. यह पूरा महामार्ग राज्य के उन इलाकों से होकर गुजरेगा जहां अभी तक औद्योगिक गतिविधियां नहीं की बराबर हैं. आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को ‘वन ट्रिलियन यूएस डॉलर इकोनॉमी’ बनाना चाहते हैं. इसके लिए राज्य के अछूते इलाकों को फ़ास्ट कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है.
यूपी 22 जिलों और 37 तहसीलों से गुजरेगा : UP Express Way
यह एक्सप्रेसवे शामली जिले के गोगवां जलालपुर गांव के पास से शुरू होगा. यह गांव यमुना नदी के पास हरियाणा की सीमा से सटा है. महामार्ग गोरखपुर तक जाएगा और यूपी के 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा. इसकी खास बात यह है कि गोरखपुर- शामली एक्सप्रेसवे पंजाब नॉर्थ ईस्ट कॉरिडोर का हिस्सा है. यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनने के बाद कई राज्यों में ट्रैफिक सुगम होगा. आपात स्थिति में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा. नार्थ वेस्ट और नार्थ ईस्ट फ्रंट के बीच सेना का आवागमन तीव्र होगा. इस एक्सप्रेसवे पर एक हवाई पट्टी भी बनाई जाएगी. जिसका इस्तेमाल नेपाल के रास्ते चीन से आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए वायु सेना कर सकेगी.
एक्सप्रेसवे 6 लेन और 700 किलोमीटर लंबा : UP Express Way
यह एक्सप्रेसवे 6 लेन का बनाया जाएगा. इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की लंबाई करीब 700 किलोमीटर होगी. इसके निर्माण की तैयारी तेजी से चल रही है. उत्तर प्रदेश सरकार एक कंसल्टेंट कंपनी को नियुक्त करेगी. जो इस महामार्ग के विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करके देगी. शामली से गोरखपुर यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे 22 जिलों से होकर गुजरेगा. रिपोर्ट आने के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
यह एक्सप्रेसवे सिद्धार्थनगर,संत कबीर नगर, बहराइच, बलरामपुर, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, सीतापुर, बरेली, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर,संभल, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, से होकर गुजरेगा.