यूपी में पेश हो रही मिसाल, योगी के आदेश पर मंदिर और मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर

0
यूपी में पेश हो रही मिसाल, योगी के आदेश पर मंदिर और मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर

यूपी में पेश हो रही मिसाल, योगी के आदेश पर मंदिर और मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर

Spread the love

यूपी में पेश हो रही मिसाल, योगी के आदेश पर मंदिर और मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर…

इस समय दजेश में नमाज, हनुमान चालीसा लाउडस्पीकर एक गर्माया मुद्दा है। जिसकी वजह से पूरे देश में से आए दिन कही न कही से दंगों की खबरें सुनने को आ रही है। लेकिन उसी के दूसरी तरफ यूपी जो खुद कभी दंगों के लिए मशहूर हुआ करता था आज वहां बिल्कुल शांति और सौहर्द बनी हुई है। आप कह सकते हैं कि योगी राज में सभी लोग शांति प्रिय ढंग से अपने मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन कर रहे हैं और हिंदु-मुस्लिम मिलकर एक मिसाल पेश करना चाहते हैं।

आपको बता दें कि यूपी सरकार ने राज्य में धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का आदेश दिया है, जिसका असर देखने को मिलने लगा है। जी हां उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की सख्ती के बाद धार्मिक स्थलों पर लगे 17 हजार लाउडस्पीकरों की आवाज धीमी हो गई है, और साथ ही 125 जगहों से ध्वनि यंत्रों को हटा दिया गया है।
इसी बीच कैराना से भी कुछ ऐसी ही खबरें सुनने में आ रही है। वो कैराना जो कभी दंगों के लिए मशहूर हुआ करता था आज मिसाल पेश कर रहा है। दरअसल, कैराना में दोनों ही समुदायों ने अपने-अपने धर्म स्थलों से खुद ही लाउडस्पीकरों को उतारकर मंदिर और मस्जिदों के गुंबद से भाईचारे का संदेश फैला दिया है।

मंगलवार को कैराना कोतवाली परिसर में पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों के धार्मिक स्थलों के जिम्मेदार लोगों के साथ में बैठक की और लाउडस्पीकर को लेकर दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। इसके बाद शाम के समय कस्बे के मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों ने स्वेच्छा से लाउडस्पीकर उतारने की पहल की। उन्होंने मस्जिद पर लगे एक लाउडस्पीकर को समय में उतार दिया। पुलिस ने मस्जिद कमेटी के फैसले की सराहना की।

उधर, मस्जिद से लाउडस्पीकर उतारे जाने के कुछ ही देरी के बाद प्राचीन देवी मंदिर से भी लाउडस्पीकर स्वेच्छा से उतार दिए गए। यहां पंडित विनोद कुमार शर्मा, मोहनलाल आर्य व कमल सिंघल आदि मौजूद रहे। बता दें, जिले में कैराना से लाउडस्पीकर उतारने की पहल हुई है, जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं।

इसके साथ ही मुजफ्फरनगर में करीब 200 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतार दिए गए हैं। वहीं कई धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज कम कराई गई है। जनपद में दोनों धर्मो के धर्म गुरुओं ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने की अपील पुलिस के कहने पर की थी। इसी के चलते शहर कोतवाली क्षेत्र में सभी धर्मो के 195 धार्मिक स्थलों के लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed