UP News : मुख्यमंत्री दे रहे रोज नई तारीख लेकिन प्रशासन पर नहीं हो रहा कोई असर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (UP CM) पिछले एक महीने से प्रशासन को सडकें गड्ढा मुक्त करने का आदेश दे रहे हैं. लेकिन इसका कुछ खास असर नहीं दिखाई दे रहा है. सड़कों में गड्ढे भर तो नहीं पाए बढ़ गए हैं. बताते चलें कि मुख्यमंत्री ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए अंतिम चेतावनी दी थी. 15 नवंबर तक सभी सड़कों के गड्ढे भरने का आदेश था. काम की शिथिलता को मुख्यमंत्री ने स्वयं भांप लिया. मुख्यमंत्री ने पुनः नई तारीख दे दी. 30 नवंबर अंतिम तारीख निकल जाने के बाद भी गड्ढे नहीं भर पाए.
मुख्यमंत्री(UP) के फैसले से जनता को मिली खुशी पर पानी फ़ेर गया प्रशासन
मुख्यमंत्री ने सड़कों को अतिशीघ्र गड्ढा मुक्त बनाने का आदेश दिया. जनता मुख्यमंत्री के इस फैसले से काफी प्रभावित हुई. लेकिन प्रशासन की आनाकानी से जनता का मन मैला हो गया. ना सड़कों के गड्ढे भर पाए और ना समस्या खत्म हुई. मुख्यमंत्री ने दो बार प्रशासन को चेतावनी दी. मुख्यमंत्री की सक्रियता के हिसाब से प्रशासन सक्रिय नहीं हुआ.
सड़कों के गड्ढे हर रोज दुर्घटना को देते हैं दावत
भारत में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौत की गिनती लाखों में है. सरकार हैलमेट ना पहनने पर आम आदमी पर जुर्माना लगाती है. लेकिन सड़को के गड्ढे हर रोज मौत को दावत देते हैं. होने वाली सड़क दुर्घटना में कम से कम 20% दुर्घटना खराब सड़क से होती हैं. इसके बावजूद प्रशासन ने खास काम नहीं किया.
खराब सडकें दुर्घटना को दावत देतीं हैं. हर रोज हज़ारों दुर्घटना खराब सड़क के कारण होतीं हैं. मुख्यमंत्री का फैसला तारीफ करने के काबिल था. लेकिन प्रशासन ने सक्रियता नहीं दिखाई. अब आगे देखते हैं सरकार इस पर क्या एक्शन लेती है.