UPPCS Optional Subject : सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने लिया फैसला पीसीएस की मुख्य परीक्षा में अनिवार्य नहीं होगा वैकल्पिक विषय

0
UPPCS Optional Subject
Spread the love

अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, अब वैकल्पिक विषय (UPPCS Optional Subject) के स्थान पर उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान के दो प्रश्नपत्र होंगे.

UPPCS की मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय हटाने का फैसला कैबिनेट ने किया है। वैकल्पिक विषय के स्थान पर अब उत्तर प्रदेश की सामान्य ज्ञान के दो प्रश्न पत्र शामिल किए जाएंगे। अब अधीनस्थ चयन सेवा आयोग वैकल्पिक विषय (UPPCS Optional Subject) को हटाने पर काम करेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके लिए कार्मिक विभाग के प्रस्ताव सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा व परीक्षा योजना पाठ्यक्रम में संशोधन संबंधी प्रस्ताव को पास कर दिया गया है। इसके बाद स्केलिंग को लेकर काफी समय से चला आ रहा विवाद खत्म हो जाएगा।

पहले थी वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता : UPPCS Optional Subject 

सम्मिलित राज्य अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) की मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता थी। मुख्य परीक्षा में विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को मानविकी विषय के अभ्यर्थियों से ज्यादा अंक मिल जाते थे, फिर स्केलिंग के नाम पर अंक घटाए बढ़ाए जाने से किसी को फायदा तो किसी को नुकसान उठाना पड़ता। पीसीएस-2018 में स्केलिंग को लेकर काफी विवाद हुआ था।

स्केलिंग के चलते ही यूपी में दूसरे राज्यों के तमाम अभ्यर्थियों का चयन होने की शिकायत भी आ रही थीं। इसलिए पीसीएस मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय हटाए जाने मांग तेज हुई। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वैकल्पिक विषय हटाने संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजा था। इसके आधार पर इसे कैबिनेट से मंजूर कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed