Use Google Map Without Internet : बिना इंटरनेट के ऐसे इस्तेमाल करें Google Maps, आपके बड़े काम आ सकती है ये जानकारी

0
Use Google Map Without Internet
Spread the love

Use Google Map Without Internet : हम सभी के स्मार्टफोन में गूगल मैप्स मौजूद है. किसी भी नई जगह जाने के लिए अब हमें लोगों से पूछने की जरूरत नहीं होती, बस गूगल मैप्स ही काफी है. लेकिन इसके लिए फोन में इंटरनेट का होना बेहद जरूरी है. कई बार नेट पैक खत्म हो जाने या नेटवर्क की समस्या के चलते हमारे पास इंटरनेट नहीं होता. यहां हम आपको गूगल मैप्स (Google Maps) को ऑफलाइन इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं.

गूगल मैप्स पर आपको सुविधा दी जाती है कि आप किसी भी लोकेशन या एरिया को सेव कर पाएं. हालांकि यह काम आपको उस समय ही निपटाना होगा, जब फोन में इंटरनेट चल रहा है. बाद में इस सेव किए गए डेटा का इस्तेमाल आप ऑफलाइन मोड में कर सकते हैं. यह तरीका एंड्रॉइड और iOS दोनों स्मार्टफोन्स पर करता है.

Offline मोड में ऐसे चलाएं Google Maps : Use Google Map Without Internet

स्टेप 1: स्मार्टफोन में गूगल मैप्स ऐप खोलें.

स्टेप 2: इसके बाद ऊपर बाईं ओर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें और ‘ऑफलाइन मैप्स’ चुनें.

स्टेप 3: इसके बाद ‘Select your own map’ पर टैप करें और उस जगह को चुनें जहां आप जा रहे हैं.

स्टेप 4: इसके बाद मैप डाउनलोड हो जाएगा और आप इसे ऑफलाइन भी एक्सेस कर सकते हैं.

इंटरनेट के बिना गूगल मैप्स का इस्तेमाल करने के लिए, मैप आपके स्मार्टफ़ोन में स्टोर होना चाहिए. खास बात है कि जब भी आप फोन को Wi-Fi से कनेक्ट करेंगे, तो डाउनलोड किए गए मैप अपने आप अपडेट हो जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed