उत्तर कोरिया में मिला पहला कोविड का मरीज, पूरे देश में लगा लॉकडाउन

0
उत्तर कोरिया में मिला पहला कोविड का मरीज, पूरे देश में लगा लॉकडाउन कोरोना महामारी ने पिछले 2 सालों में पूरी दूनिया में जमकर कहर भरपाया है।

उत्तर कोरिया में मिला पहला कोविड का मरीज, पूरे देश में लगा लॉकडाउनकोरोना महामारी ने पिछले 2 सालों में पूरी दूनिया में जमकर कहर भरपाया है।

Spread the love

उत्तर कोरिया में मिला पहला कोविड का मरीज, पूरे देश में लगा लॉकडाउन

कोरोना महामारी ने पिछले 2 सालों में पूरी दूनिया में जमकर कहर भरपाया है। इन 2 सालों ने देश ही नहीं दूनिया की GDP गिराकर महंगाई को चरम पर स्थापित कर दिया है। इसी कोरोना ने पूरी दुनिया के करोड़ो लोगों को अपनी चपेट में लिया है। लेकिन इसी के विपरीत उत्तर कोरिया एक ऐसा देश है जिसने आज तक इस बात को आधिकारिक तौर पर माना ही नहीं था कि उसके देश में कोरोना नाम की लहर आई। लेकिन अब कल यानि गुरुवार को आखिरकार उत्तर कोरिया ने भी अपने देश में आए पहले कोविड़ केस की पुष्टि कर दी है। इसके साथ ही पूरे देश में लॉकडाउन का भी ऐलान कर दिया है।

खबरों की माने तो उत्तर कोरिया में करीबन दो साल बाद कोरोना का पहला केस मिला है। नए केस की पुष्टि के बाद किम जोंग उन ने अपील की है कि कोरोना से बचाव के उपायों को और अधिक बढ़ाया जाए और इनका सख्ती से पालन किया जाए। साथ ही पूरे देश में लॉकडाउन का आदेश दिया गया है। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि गुरुवार को राजधानी प्योंगयांग में कुछ लोगों के सैंपल की जांच की गई थी। इनमें कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक लोगों को घरों के भीतर रहने को कहा गया है और अधिकारियों द्वारा राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि ओमिक्रोन वेरिएट की पुष्टि के बाद किम जोंग उन ने पार्टी के पोलित ब्यूरो और अन्य अधिकारियों की बैठक बुलाई और घोषणा की कि वे कोरोना से बचाव वाले नियमों को सख्ती से लागू करें और लोगों से इसका पालन कराएं। एजेंसी ने कहा कि बैठक का उद्देश्य कम से कम समय में कोरोना को जड़ से खत्म करना था। उधर, विशेषज्ञों का कहना है कि नॉर्थ कोरिया की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए देश को कोरोना के गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed