10 से 100 रूपये तक के स्टांप पेपर राशन की दुकानों पर भी बेचने की व्यवस्था करेगी उत्तर प्रदेश सरकार
उत्तर प्रदेश:दस रुपये से 100 रुपये तक के स्टाम्प पेपर के लिए गांव से शहर तक कहीं ज्यादा भटकने की जरूरत नहीं रहेगी। उत्तर प्रदेश सरकार अब 100 रुपये तक के स्टाम्प पेपर राशन की दुकान से लेकर जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से भी बेचने की व्यवस्था करने जा रही है। इतना ही नहीं अचल संपत्तियों के हस्तांतरण की प्रक्रिया को आसान बनाने के साथ ही सरकार प्रथम पीढ़ी के रक्त संबंधों में अचल संपत्ति के हस्तांतरण पर शुल्क को भी घटाकर नाममात्र करने की तैयारी में है।
उत्तर प्रदेश सरकार की इस पहल से हर किसी को फायदा मिलेगा व सरकार के इस नीति से लोग काफी खुश नजर आए,उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार अब पहले से भी अच्छा काम करने में लगी हुई है जिससे लोगों का भरोसा जीता जा रहा है.