आज अयोध्या आ रहे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
नई दिल्ली:भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अयोध्या आगमन का मामला।लगभग 3 घंटे अयोध्या धाम में रहेंगे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू। उनके साथ मौजूद रहेंगी उनकी धर्मपत्नी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे अयोध्या धाम में उपराष्ट्रपति का स्वागत।रामलला में सबसे पहले माथा टेकेंगे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू। राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला का सपत्नी करेंगे दर्शन उतारेंगे आरती। रामलला के हनुमानगढ़ी जाएंगे उपराष्ट्रपति हनुमानगढ़ी पर करेंगे दर्शन और पूजन। हनुमानगढ़ी से यात्री निवास में करेंगे विश्राम लेंगे अल्पाहार। यात्री निवास से सरयू पूजन के लिए रवाना होंगे उप मुख्यमंत्री करेंगे सरयू का पूजन अर्चन। 2:55 पर काशी के लिए रवाना होंगे उपराष्ट्रपति।
उपराष्ट्रपति के अयोध्या दौरे से पूरे जनपद में खुशी का उल्लास है जिसको लेकर कई जगह प्रोग्राम भी किया जाएगा.
राम मंदिर बनने से पहले उपराष्ट्रपति का अयोध्या आना विपक्ष के नेताओं को ठीक नहीं लग रहा शायद यही वजह है कि वो प्रोग्राम में शामिल होने से कतरा रहे हैं.