Village News : उत्तर प्रदेश के इस ग्राम प्रधान ने कर दिया कमाल, भारत के नक्शे जैसा बनवाया तालाब, हर तरफ हो रही चर्चा

0
Village News

Village News : Image Source Google

Spread the love

Village News : कुछ गांवों की स्थित वास्तव में दयनीय है, और ग्राम पंचायत में प्रधान की छवि वही होती है कि विकास के लिए आए पैसे से खुद का विकास करना है. लोग अपनी भावनाओं को तरह तरह से व्यक्त करते हैं. यूं तो देशभक्ति कोई साबित करने की चीज नहीं होती हालांकि भावनाओं को व्यक्त करने के तमाम तरीके हो सकते हैं. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के एक छोटे से गांव के ग्राम प्रधान और लोगों ने मिलकर अपनी देशभक्ति का जज्बा दिखाने के लिए ऐसा काम कर डाला कि अब उनके गांव में लोग दूर-दूर से घूमने के लिए आएंगे. सहारनपुर के चकवाली गांव में भारत के नक्शे के आकार का एक तालाब तैयार किया गया है.

देश की लंबाई चौड़ाई के मुताबिक ही है तालाब का आकार

दिल्ली से लगभग 140 किमी दूर सहारनपुर का ये एक छोटा सा गांव चकवाली है. इस गांव की प्रधान सविता देवी हैं. गांव में भारत के नक्शे पर इस तालाब को बनाने की सोच ग्राम प्रधान के बेटे नकुल चौधरी की है. नकुल बताते हैं कि गांव में हम हर काम में ये कोशिश करते हैं कि उसमे देशभक्ति की भावना दिखाई पड़े इसीलिए हमने इस तालाब को भी भारत के नक्शे के आकार का बनवाने की योजना बनाई. नकुल बताते हैं कि इस तालाब की लंबाई चौड़ाई भी नक्शे के अनुसार देश की लंबाई चौड़ाई के मुताबिक बनाई गई है. उत्तर से दक्षिण तक देश की अधिकतम लंबाई 3,214 किमी और पूर्व से पश्चिम तक अधिकतम चौड़ाई 2,933 किमी है. इसी के आधार पर तालाब की 32 मीटर और चौड़ाई 29 मीटर रखी गई है.

काम को करने के लिए इंजीनियर ने नहीं लिए पैसे :Village News

नकुल बताते हैं कि ये जमीन पूरी तरह से बंजर थी इस पर झाड़ियां लगी हुई थी और इस जगह का इस्तेमाल अक्सर गलत तरीके के लोग नशे के लिए करते थे. हमारे सामने दो मकसद थे पहला इस जगह को गलत चीजों से मुक्त कराना और दूसरा इस जगह को इतना सुंदर बना देना कि पूरे गांव का नाम इस जगह की पहचान से हो. इस तालाब को बनाने के लिए गांव के ही इंजीनियर वसीम अहमद ने कोई फीस नहीं ली. वो बताते हैं कि सबसे पहले हमने इस जगह से झाड़ियां हटवाई फिर यहां पर मिट्टी को समतल किया उसके बाद पहले चुने से मिट्टी पर आकार बनाया और फिर मजदूरों के जरिए बहुत बारीकी से खुदाई करवाई. इस तालाब को तैयार करने में 1 महीने का वक्त लगा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed