Vinod Chandrakar MLA : भाजपा प्रत्याशी से दो गुने वोट प्राप्त करने वाले विधायक विनोद चंद्राकर के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें
Vinod Chandrakar MLA : विनोद चंद्राकर वर्ष 2018 में विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे. वे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के एक नेता हैं. उन्होंने वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा के चुनाव में महासमुंद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी. महासमुंद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र महासमुंद जिले के अंतर्गत ही आता है. वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 28 वर्षों के बाद नए चेहरे पर विश्वास जताया विधायक विनोद चंद्राकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के विश्वास पर खरे उतरे और उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की. वर्ष 2018 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विनोद चंद्राकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से लगभग दो गुने वोट प्राप्त किए थे. वह एक शिक्षित और अनुभवी नेता हैं.
समाजसेवा के क्षेत्र में दशकों से सक्रिय विधायक
वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में महासमुंद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले विनोद चंद्राकर एक शिक्षित और अनुभवी नेता हैं. उन्होंने वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से स्नातक में BA की डिग्री प्राप्त की है. वह जमीनी स्तर की राजनीति करते हैं और जमीन से जुड़े हुए नेता हैं. वह जनता की समस्याओं का निराकरण करने में तेजी दिखाते हैं और जनता भी अपनी समस्याओं को लगातार लेकर उनके पास जाती रहती है. वे वर्षों से राजनीति और समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इसीलिए जब उन्हें वर्ष 2018 में कांग्रेस ने मौका दिया, तो उन्होंने इस अवसर का लाभ उठाया और विधानसभा क्षेत्र में बड़ी जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी पूनम चंद्राकर से दो गुने वोट प्राप्त किए थे.
कई महत्वपूर्ण पदों पर किया कार्य : Vinod Chandrakar MLA
विनोद चंद्राकर ने पिछले पांच वर्षों में अपने क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं. उन्होंने यहां जनता का दिल जीता है. वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद वह रुके नहीं, उन्होंने अपनी मेहनत को लगातार जारी रखा जिसका परिणाम है कि आज वह जनता के दिलों पर राज करते हैं. वे पूर्व में लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा कांग्रेस ने उन्हें छत्तीसगढ़ संसदीय समिति का सचिव भी नियुक्त किया है.
विनोद चंद्राकर ने अपने क्षेत्र में सरकारी योजनाओं को लाने में तेजी दिखाई है, इसके लिए उन्होंने सरकार तथा प्रशासन से लगातार संपर्क रखा है. इसके अलावा वह जनता की समस्याओं को लेकर उनसे समय-समय पर संपर्क करते रहते हैं. इसी कारण आज महासमुंद निर्वाचन क्षेत्र का बच्चा-बच्चा विनोद चंद्राकर को उनके नाम और चेहरे से जानता है. उन्होंने अपने क्षेत्र में स्वच्छ जल की व्यवस्था की और सड़कों तथा नालियों की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रयास किया है.
छत्तीसगढ़ में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होना है, आने वाले चुनाव में परिणाम क्या होंगे ये निश्चित तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन क्षेत्र की जनता के मन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि विनोद चंद्राकर अन्य प्रत्याशियों पर भारी पड़ेंगे. उनके समर्थकों में खास आत्मविश्वास दिखाई देता है, उनके समर्थकों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मानना है की आने वाले विधानसभा चुनाव में वे पुनः जीत दर्ज करेंगे और सामने वाले प्रत्याशी की जमानत ज़ब्त होगी.