Viral : महाराष्ट्र में करते हैं नाश्ता तो तेलंगाना में खाते हैं रात का खाना, देखिए कैसे बना यह अद्भुत घर

Viral House on Maharashtra- Telangana Border
कुछ ना कुछ रोज वायरल (Viral) होता है. ऐसे ही महाराष्ट्र और तेलंगाना बॉर्डर पर बने घर का वीडियो वायरल हुआ है. शायद ही किसी का घर इतना बड़ा होता हो कि दो राज्यों में फैला हो. हर किसी का सपना होता है कि एक प्यारा सा घर हो हो. लेकिन महाराष्ट्र के परिवार ने अद्भुत घर बनाया है.
तेलंगाना में खाना पकाते हैं उसके बाद सोने जाते हैं महाराष्ट्र : Viral
महाराष्ट्र में पवार परिवार ने एक ऐसा ही घर बनाया है. घर के सभी सदस्य बिना किसी रोक टोक के महाराष्ट्र और तेलंगाना में रहते हैं. इस घर के आसपास 14 गांव ऐसे हैं जहां दोनों राज्य अपना अधिकार बताते हैं. वहाँ रहने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. यहां के लोग दोनों राज्यों में मिलने वाली कल्याणकारी योजनाओं को लेकर संघर्ष करते हैं. यह परिवार दोनों राज्यों को टैक्स भी देता है. दोनों राज्यों नंबर प्लेट वाली गाड़ियां भी रखता है ये परिवार. घर के 4 कमरे रसोई सहित तेलंगाना में आते हैं, बाकी हाल समेत 4 कमरे महाराष्ट्र में हैं.
दो राज्यों में होने के बाबजूद भी खुशी से रहता है ये परिवार : Viral
जब 1969 में राज्यों के बीच सीमा विवाद सुलझा तो पवार परिवार की जमीन दो राज्यों में बंट गई और नतीजन घर भी बंट गया. हालांकि कानूनी तौर पर यह गांव महाराष्ट्र का हिस्सा है. इसके बावजूद तेलंगाना सरकार महाराजागुडा समेत सीमा से लगे 14 गांव के लोगों को अपनी योजनाओं से लगातार आकर्षित कर रही है. इस परिवार के लोग वर्षों से इस मकान में रह रहे परिवार के मुखिया उत्तम पवार ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि सालों से हमारा घर महाराष्ट्र और तेलंगाना की सीमा के बीच बंटा हुआ है लेकिन इसकी वजह से हमें आज तक कोई परेशानी नहीं हुई है. हम दोनों ही राज्यों को प्रॉपर्टी टैक्स देते हैं और दोनों राज्यों की योजनाओं का लाभ लेते हैं