एक साथ 900 लोगों को अपनी कंपनी से क्यों निकाला?
नई दिल्ली: Better.com के CEO विशाल गर्ग ने पिछले हफ्ते कंपनी में zoom कॉल पर एक साथ,एक बार में कंपनी के 900 कर्मचारियों को अपनी कंपनी से निकाला था. Better.com जो की एक अमरीकी कंपनी है जो लोगों को घर दिलाने और घर खरीदने के प्रोसेस को आसान करता है,पिछले हफ्ते कंपनी के CEO ने एक zoom मीटिंग रखते हुवे एक Zoom कॉल पर अपने कंपनी के 900 कर्मचारियों को बुलाया और zoom कॉल शुरू होने पर Better.com के CEO लोगों को बताते है की अगर आप इस कॉल में है तो आप अनलकी ग्रुप का हिस्सा है क्यों की यह कॉल आपको सूचित करने के लिए रखा गया है की अब से आप इस कंपनी के कर्मचारी नहीं है आपको इस कंपनी से निकाला जाता है. मीटिंग में मजूद कर्मचारियों को पहले तो विश्वास नहीं हुआ क्यों की कोई कंपनी एक साथ अपने 900 कर्मचारियों को कैसे निकल सकती है.
जब विशाल गर्ग से पूछा तो उन्होंने मार्केट में दक्षता की कमी है और कंपनी की परफॉर्मेंस और प्रोडक्टिविटी की कमी होने के चलते उन्हें यह निर्णय लेना पड़ा और अब उनके कंपनी में सिर्फ 9% कर्मचारियों के साथ ही वह अपनी कंपनी चला रहे है. कंपनी की चीफ फाइनेंस ऑफिसर केविन रयान ने अपना बयान देते हुए कहा “एक कंपनी के बैलेंस शीट और एक साथ एक workforce को जोड़े रखने के लिए उन्हें यह कुर निर्णय लेना पड़ा.”