WhatsApp Bulk Deleting : अब चुटकियों में व्हाट्सएप से डिलीट हो जाएंगी फालतू वीडियो और फोटो, अपनाएं यह तरीक़ा

0
WhatsApp Bulk Deleting
Spread the love

WhatsApp Bulk Deleting : कब वॉट्सऐप पर आने वाला कॉन्टेंट फोन का कई GB स्पेस भर देता है, हमें पता ही नहीं चलता है. लेकिन वॉट्सऐप में ही कुछ ऐसी सेटिंग्स मौजूद हैं जिनसे आप फोन में आने वाले फोटोज, वीडियोज, Gif फाइल्स, ऑडियो फाइल्स को रिव्यू करके डिलीट कर सकते हैं.एक-एक ग्रुप या चैट पर जाकर डेटा डिलीट कर पाना भी पॉसिबल नहीं है.वॉट्सऐप में एक जगह ऐसी है जहां पर आप सारा कॉन्टेंट देख सकते हैं. उनके नाम पर क्लिक करके उनके साथ साथ शेयर किए गए मल्टिमीडिया कॉन्टेंट को भी रिव्यू करके डिलीट कर सकते हैं.

वॉट्सऐप से बल्क में कैसे डिलीट करें : WhatsApp Bulk Deleting

  1. इसके लिए आपको वॉट्सऐप की सेटिंग में जाना होगा, सेटिंग के बाद आपको स्टोरेज और डेटा पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको मैनेज स्टोरेज में जाना होगा. यहां पर आपको दिख जाएगा कि आपके फोन में कितना स्टोरेज बचा है और उसमें से कितना वॉट्सऐप ने इस्तेमाल किया है. अब यहां पर तीन तरह के फिल्टर्स दिए हुए हैं, जिनके आधार पर आप अपने वॉट्सऐप पर मौजूद मल्टिमीडिया कॉन्टेंट को रिव्यू कर सकते हैं.
  2. पहला ऑप्शन है फॉरवर्डेड मैनी टाइम्स. यहां पर संभव है कि कोई वायरल या न्यूज़ बेस्ड वीडियो या फिर कोई फाइल हो सकती है. ये वो मीडिया फाइल्स होते हैं जो कई बार फॉरवर्ड होकर किसी चैट या ग्रुप के जरिए आप तक पहुंचे होते हैं. यहां फाइल के साथ में उसकी साइज़ भी लिखी होती है. इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप ऐसे कॉन्टेंट को देख सकते हैं और डिलीट कर सकते हैं.
  3. दूसरा ऑप्शन ऐसी फाइल्स का होता है जिनकी साइज़ 5MB से ज्यादा होती है. इसमें भी तमाम तरह की फाइल्स हो सकती हैं. जो अलग-अलग चैट या ग्रुप से भेजी गई होती हैं. इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप ऐसी फाइल्स को रिव्यू कर सकते हैं. स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि 86-86 MB की MP4 फाइल्स आई हुई हैं और 5MB से ऊपर की फाइल्स ने मिलकर करीब 2GB स्पेस घेरा हुआ है. इन फाइल्स को रिव्यू करके डिलीट करके स्पेस बनाई जा सकती है.
  4. तीसरा ऑप्शन है आपकी चैट्स का. इस लिस्ट में सबसे ऊपर वो चैट्स दिखते हैं जिनके साथ आपने सबसे ज्यादा डेटा शेयर किया है. आप जब किसी चैट में क्लिक करेंगे तो आपको उस चैट के साथ शेयर हुए सारे फाइल्स दिख जाएंगे. उन फाइल्स को आप रिव्यू करके डिलीट कर सकते हैं.
  5. इसके साथ ही मीडिया ऑटो डाउनलोड वाली सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं. ऑटो डाउनलोड को आप ऑफ कर सकते हैं, इससे ये होगा कि जब कोई आपके पास मीडिया भेजेगा, उसे आप डाउनलोड करेंगे तो ही वो डाउनलोड होगा, नहीं तो नहीं होगा. इससे आपका डेटा और स्पेस दोनों बचेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed