WhatsApp Call Back Feature : यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सएप लाया है कॉल बैक बटन

WhatsApp Call Back Feature : एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप ने अपने डेस्कटॉप ऐप पर मिस्ड कॉल के लिए एक नया कॉल-बैक फीचर जारी कर दिया है.WABetaInfo के अनुसार, वॉट्सऐप ने एक नया फीचर पेश किया है जिसका मकसद मिस्ड कॉल पर ज्यादा ध्यान देना है. यह नया फीचर ‘कॉल बैक’ बटन के रूप में आएगा जो एक कॉल न उठाए जाने पर उस मैसेज चैट के अंदर दिखाई देगा. यूज़र्स को ये फीचर माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से विंडोज के लिए वॉट्सऐप बीटा के लेटेस्ट वर्जन को इंस्टॉल करने के बाद ये मिलेगा.
चैटबॉक्स में मिलेगा कॉल बटन
व्हॉट्सएप के अपडेट्स और अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट वाबेटाइंफो के मुताबिक व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म में एक नया कॉल बटन ऐड करने वाली है. यह बटन मिस्ड कॉल आने पर एक मैसेज दिखाएगा. इस बटन को टैप करके आप मिस्ड कॉल की जानकारी ले सकते हैं और साथ ही आप इसी बटन से कॉल बैक भी कर सकते हैं.
यूजर्स को मिला नया फीचर : WhatsApp Call Back Feature
रिपोर्ट की मानें तो कॉल बटन कॉल करने वाले की चैट के अंदर मिलेगा. इससे यूजर्स को कॉल बटन तलाशने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. फिलहाल अभी यह फीचर टेस्टिंग मोड में है और इसे कुछ बीटा यूजर्स को ही उपलब्ध कराया गया है. टेस्टिंग पूरी होने के बाद यह सभी यूजर्स को को धीरे धीरे रोलआउट किया जाएगा.