WhatsApp Edit Message Feature : मेटा अपने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म वॉट्सऐप को लगातार बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर नए अपडेट ला रही है. इस बीच कंपनी विंडो यूजर्स को जल्द लैपटॉप और डेस्कटॉप पर दो नए फीचर्स ऐप में देने वाली है. इनमें से एक फीचर बड़े काम का रहने वाला है जो आपका काफी समय बचाएगा.फिलहाल ये अपडेट कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किए गए हैं जो आने वाले समय में सभी लोगों को मिलेंगे. अगर आप वॉट्सऐप के तमाम नए फीचर्स सबसे पहले पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बीटा प्रोग्राम जॉइन करना होगा.
मैसेज होगा एडिट और शेयर कर पाएंगे स्क्रीन
वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक, कंपनी विंडो यूजर्स के लिए एडिट फीचर और वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर फीचर पर काम कर रही है. एडिट फीचर के तहत यूजर्स भेजे गए मैसेज को अगले 15 मिनट तक एडिट कर पाएंगे. इसी तरह शेयर स्क्रीन फीचर को ऑन करने से यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी वॉट्सऐप स्क्रीन शेयर कर पाएंगे. शेयर्ड स्क्रीन को वो लोग भी देख पाएंगे जिन्होंने मोबाइल फोन से वीडियो कॉल जॉइन की है.
प्राइवेसी को और बेहतर बनाता है ये फीचर : WhatsApp Edit Message Feature
वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले ही एंड्रॉइड और IOS यूजर्स के लिए चैट लॉक फीचर जारी किया है. इस फीचर के तहत यूजर्स अपनी Saucy चैट्स को औरों से छिपा सकते हैं. चैट को लॉक करने पर ये चैट लिस्ट से हट जाती है एक सेपरेट फोल्डर में शिफ्ट हो जाती है जिसे केवल मोबाइल ओनर ही ऑन कर सकता है. इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में एंड्रॉइड और IOS यूजर्स को वॉट्सऐप स्टेटस पर वॉइसनोट लगाने का भी ऑप्शन दिया है. यूजर्स 30 सेकंड तक के ऑडियो क्लिप को बतौर स्टेटस के रूप में सेट कर सकते हैं.