WhatsApp Latest Features Use in Hindi : व्हाट्सएप में ऐड हुए हैं 5 नए फीचर्स, आइए जानते हैं, कैसे करें इस्तेमाल?
WhatsApp Latest Features Use in Hindi : शायद ही ऐसा कोई मोबाइल फोन वाला हो जो व्हाट्सएप यूज ना करता हो. रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति रोजाना 1 से 2 घंटे तक व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है. इस साल व्हाट्सएप की पैरंट कंपनी मेटा ने व्हाट्सएप में कई बदलाव किए हैं. व्हाट्सएप लगातार अपडेट हो रहा है. इससे यूजर एक्सपीरियंस बेहतर हो रहा है. यूजर एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सएप में लगातार नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं. जिनके बारे में हम आपको यहां बताएंगे. ये फीचर्स आपकी प्राइवेसी और चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे. भारत में 550 मिलियन से भी अधिक लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं, जबकि दुनियाभर में व्हाट्सएप का यूजरबेस दो बिलियन से ज्यादा है. व्हाट्सएप ने हाल ही में कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं, जिनका इस्तेमाल आपको जरूर करना चाहिए. आइए जानते हैं….
वॉट्सऐप के 5 न्यूली ऐड फीचर्स : WhatsApp Latest Features Use in Hindi
HD Photo: वॉट्सऐप ने हाल ही में एचडी फोटो शेयर का ऑप्शन यूजर्स को दिया है. अभी तक डिफॉल्ट रूप से फोटो लो रेजोल्यूशन में शेयर होती थी लेकिन अब कंपनी ने HD फीचर लाइव किया है जिसकी मदद से आप पहले से बेहतर फोटो एक दूसरे को शेयर कर सकते हैं.
Instant video messages: वॉट्सऐप में अब आप शार्ट वीडियो मैसेज तुरंत रिकॉर्ड कर सामने वाले व्यक्ति को भेज सकते हैं. इस फीचर के तहत आप 60 सेकंड तक की वीडियो शेयर कर सकते हैं.
Secure Private Chats: वॉट्सऐप अब चैट लॉक का समर्थन करता है जहां यूजर्स अपनी Saucy चैट्स को सिक्योर कर सकते हैं. इन चैट्स को केवल मोबाइल ओनर ही फिंगरप्रिंट की मदद से ऑन कर सकता है.
अगर आपने इन फीचर्स का इस्तेमाल अभी तक नहीं किया है तो आपको एकबार जरूर इन्हें ट्राई करना चाहिए. किसी भी फीचर को ट्राई करने के लिए आपको सेटिंग पेज में जाना है और उसे वहां सर्च करना है.
Edit Message: अभी तक वॉट्सऐप में मेसेजेस को एडिट करने का ऑप्शन नहीं था. यदि कोई मैसेज गलत टाइप हो जाता था तो व्यक्ति को इसे डिलीट कर दोबारा लिखना पड़ता था. लेकिन अब आप एडिट मैसेज फीचर के तहत गलत भेजे गए मैसेज को अगले 15 मिनट तक एडिट कर सकते हैं.
Mute unknown callers: वॉट्सऐप में आप अननोन नंबर से आ रही कॉल्स को साइलेंट कर सकते हैं. ये ऑप्शन आपको सेटिंग के अंदर मिल जाएगा. साइलेंट हुए कॉल्स आपको कॉल टैब के अंदर दिखाई देंगी. इस फीचर का फायदा ये है कि आपको काम के बीच डिस्टर्बेंस नहीं होगी.