WhatsApp Latest News : व्हाट्सएप ने पिछले एक माह में बैन किए 66 लाख अकाउंट, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती
WhatsApp Latest News : आईटी रूल 2021 के तहत वॉट्सऐप ने जून महीने के लिए सेफ्टी रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में ये बात निकलकर सामने आई है कि कंपनी ने 1 जून से लेकर 30 जून के बीच 66 लाख से ज्यादा इंडियन अकाउंट्स को बैन किया है. बैन की वजह कंपनी के नियमों के खिलाफ जाकर प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहना है. दरअसल, कंपनी ऐसे किसी भी अकाउंट को बैन कर सकती है जिसके खिलाफ उसे शिकायत मिली हो. साथ ही स्पैम, फ्रॉड और अन्य तरीकों से कंपनी की पॉलिसी और T&C को ब्रेक करने वाले अकाउंट को भी बैन किया जाता है.
जून में प्रतिबंधित हुए 66 लाख अकाउंट : WhatsApp Latest News
जून महीने में कंपनी ने 66,11,700 आकउंट्स को बैन किया है जिसमें से 24,34,200 अकाउंट्स को कंपनी ने बिना किसी शिकायत के खुद अपनी जांच के तहत बैन किया है. जून महीने में वॉट्सऐप को 7,893 शिकायतें मिली थी जिसमें से कंपनी ने 337 के खिलाफ कार्रवाई की है. खातों पर कार्रवाई उन रिपोर्टों को दर्शाता है जहां वॉट्सऐप ने रिपोर्ट के आधार पर उपचारात्मक कार्रवाई की. कार्रवाई करने का मतलब है या तो किसी खाते पर प्रतिबंध लगाया गया है या पहले से प्रतिबंधित खाते को बहाल किया गया है.
ई-मेल फीचर पर चल रहा काम
वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स की सेफ्टी को और मजबूत करेगा. दरअसल, कंपनी ईमेल को वॉट्सऐप अकाउंट के साथ जोड़ने पर काम रही है ताकि अकाउंट को वेरिफाई और सुरक्षित रखा जा सके. जिस तरह अभी दूसरे सोशल मीडिया ऐप्स पर लॉगिन के वक्त ईमेल में कोड या अन्य जानकारी जाती है, ठीक ऐसा ही वॉट्सऐप भी कर सकता है. फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है और ये कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है.