WhatsApp New Features : व्हाट्सएप नए फीचर्स पर कर रहा है काम, ग्रुप मेंबर्स को जल्द ही मिलेगी नई पावर
WhatsApp New Features : व्हाट्सएप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स पर काम करता रहता है और अब तक व्हाट्सएप में शुरू होने के बाद कई सारे फीचर्स को लॉन्च किया है. इसी क्रम में अब वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो ग्रुप मेंबर्स को मेसेजेस को रिपोर्ट करने की शक्ति देता है. आप मेसेज को एडमिन रिव्यु के लिए भेज सकते हैं. यदि ग्रुप एडमिन को लगता है कि मैसेज गलत या हेटफुल है तो वह उसे हटा सकता है या ग्रुप मेंबर के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है. फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है जिसकी जानकारी वॉट्सऐप के डेवेलपमेंट पर नजर बनाएं रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है.
ग्रुप को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकेंगे
वॉट्सऐप का ये फीचर ग्रुप मेंबर्स को उनके ग्रुप्स को बेहतर तरीके से मैनेज करने में मदद करेगा. फिलहाल ये फीचर वॉट्सऐप बीटा के 2.23.16.18 वर्जन में मौजूद है, जिसे कंपनी आने वाले समय में रोलआउट कर सकती है. अगर आप वॉट्सऐप के तमाम नए फीचर्स से जुड़े अपडेट पहले पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको वॉट्सऐप बीटा प्रोग्राम में एनरोल करना होगा. ध्यान दें, “Send for admin review” फीचर ग्रुप्स मेंबर्स को तभी दिखेगा जब ग्रुप एडमिन ने इसे ग्रुप के लिए ऑन किया हो.
वॉट्सऐप का ये फीचर ग्रुप्स के अंदर होने वाली बातचीत को सुरक्षित और सम्मानजनक बनाएगा. साथ ही ये एडमिन को भी ग्रुप में नजर बनाएं रखने में मदद करेगा, खासकर तब जब एडमिन ग्रुप में एक्टिव नहीं है.
इस फीचर पर भी चल रहा काम : WhatsApp New Features
वॉट्सऐप कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है. इसमें से एक ई-मेल वेरिफिकेशन फीचर भी है. इस फीचर के आने के बाद आपका अकाउंट और ज्यादा सिक्योर/प्रोटेक्टेड होगा और बिना ई-मेल वेरिफिकेशन के कोई भी इसे दूसरे डिवाइस में नहीं खोल पाएगा. जिस तरह अभी दूसरे सोशल मीडिया ऐप्स में ईमेल पर एक ओटीपी लॉगिन के वक़्त जाता है, ठीक ऐसा ही वॉट्सऐप में भी होगा.