बिना टाइप किए कैसे भेज WhatsApp पर मैसेज, जानिए कैसे?? फॉलो करें आसान स्टेप
WhatsApp पर चैटिंग करना कई बार काफी बोरिंग हो जाता है क्योंकि लंबे मैसेज लिखने पड़ते हैं. खासकर जब आप बाहर हों, गाड़ी चला रहे हों या कोई एक्टिविटी कर रहे हों तब. इनके बिना भी, मैसेज टाइप करना बड़ी मुश्किल लगने लगती है. अब आपको चैटिंग भी करनी है और लिखने में टाइम भी वेस्ट नहीं करना है तो ऐसे में क्या किया जाए. इसमें आपकी मदद Google अस्सिटेंट कर सकता है. अगर आप किसी से चैटिंग कर रहे हैं और बोलकर टाइप करना चाहते हैं तो यह पूरी तरह संभव है.
Google Assistant पर रजिस्टर होना जरूरी
जबकि WhatsApp पर टाइप करना अक्सर उबाऊ हो सकता है और आपकी मल्टीटास्किंग क्षमताओं को कम कर सकता है. आप अपनी टाइपिंग करने के लिए अपनी व्यक्तिगत Google अस्सिटेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे करने पर चैटिंग करते समय आप ड्राइविंग, वर्कआउट, घर के आसपास सफाई पर भी ध्यान दे सकते हैं. अगर आप इस सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बस आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा. कुछ और करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपने अपनी आवाज Google अस्सिटेंट के साथ रजिस्टर की है.
बिना टाइप किए WhatsApp मैसेज भेजें:
अपने Android फोन पर होम बटन को दबाएं और “Hey Google” कहें. इससे आपके फोन में गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाएगा.
उसके बाद, ‘Send A Message to ——- (कोई भी कॉन्टैक्ट हो सकता है जिसे आप मैसेज करना चाहते हैं) कहें.
एक बार जब Google अस्सिटेंट कॉन्टैक्ट को पहचान लेता है तो वह आपसे उस ऐप को चुनने को कहेगा जिस पर आप मैसेज भेजना चाहते हैं.
आपको का चुनाव करना होगा. हालांकि, आप इसे टेक्स्ट मैसेज या किसी अन्य मैसेजिंग ऐप पर भी भेजना चुन सकते हैं.
ऐप का चुनाव करें और Google अस्सिटेंट आपको अपना मैसेज बोलने के लिए कहेगा.
एक बार जब आप मैसेज बोल लेते हैं, तो Google उसे आपको वापस दोहराएगा और पूछेगा कि क्या आप उसे भेजना चाहते हैं
‘Yes’ कहें और मैसेज भेजा जाएगा.