Zomato AI Chat Feature : आपको कब, क्या और कैसे खाना चाहिए? ये बताएगा जोमैटो का AI चैट सपोर्ट

0
Zomato AI Chat Feature
Spread the love

Zomato AI Chat Feature : फूड डिलीवरी एप जोमैटो ने जोमैटो AI पेश किया है. यह एक इंटरैक्टिव चैट बॉट है, जो आपका भोजन ऑर्डर करने के एक्सपीरियंस को बेहतर और सुविधाजनक बनाएगा. कंपनी ने इस नए फीचर को बुद्धिमान सहज और इंटरैक्टिव बताया है. जो अपने ग्राहकों को ऐसे फूड ऑप्शन चुनने में मदद करता है, जो उनकी वर्तमान भूख डाइटरी प्रेफरेंस और यहां तक की मूड के हिसाब से बेहतर है. जोमैटो AI ऐप के अंदर ही इंटीग्रेटेड है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको ऐप के लेटेस्ट वर्जन को इंस्टॉल करना होगा या फिर अपनी डिवाइस में मौजूद जोमैटो ऐप को अपडेट करना होगा. फिलहाल जोमैटो गोल्ड क्लाइंट के पास यह फीचर उपलब्ध है और वे इसके जरिए फूड ऑर्डर करने में सहायता ले सकते हैं.

क्या कर सकता है जोमैटो AI?

जोमैटो AI से आप न सिर्फ खाना आर्डर कर सकते हैं बल्कि इसके जरिए आप ये भी जान सकते हैं कि मौसम, मूड और डाइट के हिसाब से आपके लिए बेस्ट क्या रहेगा. जैसे आप ये जान सकता हैं कि क्या आप उच्च प्रोटीन, कम कार्ब वाले भोजन का आनंद ले सकते हैं या नहीं? इसके अलावा आप ये भी चैटबॉट से पूछ सकते हैं कि हैंगओवर होने में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं.

साथ ही ऐप में आपको एक विजेट भी मिलता है जिसमें आपको आपके सभी पसंदीदा व्यंजन परोसने वाले रेस्तरां की सूची मिलती है. इसकी मदद से आप कम समय में अपना मनपसंद खाना आर्डर कर सकते हैं. यदि आपको समझ नहीं आ रहा कि क्या खाना मंगाना चाहिए तो आप जोमैटो AI की मदद ले सकते हैं.

Zomato AI Chat Feature

ऐसे समय में जहां सुविधा महत्वपूर्ण है, ज़ोमैटो एआई एक मूल्यवान उपकरण के रूप में उभरा है जो आपके फ़ूड ऑर्डर करने के अनुभव को बढ़ाने और ये सुनिश्चित करने का वादा करता है कि आपकी खाने से संबंधी सभी इच्छाएं हमेशा पूरी हों.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed