WhatsApp Status New Features : अब WhatsApp स्टेटस में मिलेंगे Instagram स्टोरीज जैसे फीचर्स, क्रिएटिव दिखेगा आपका व्हाट्सएप स्टेटस

WhatsApp Status New Features : अब तक कई नए फीचर लोगों को मिल चुके हैं. मेटा लगातार वॉट्सऐप पर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है. इस बीच ये खबर सामने है कि जल्द यूजर्स को वॉट्सऐप पर इंस्टाग्राम की तरह चार नए फीचर मिलेंगे. जिस तरह फिलहाल इंस्टा पर स्टोरी या वीडियो को पोस्ट करते वक्त टेक्स्ट फीचर के अंदर लोगो को कई ऑप्शन मिलते हैं ठीक ऐसा ही अब वॉट्सऐप में भी होगा.
ये हैं चार नए फीचर : WhatsApp Status New Features
वॉट्सऐप के डेवलेपमेंट पर नजर बनाएं रखने वाली वेबसाइट wabetainfo के मुताबिक, वॉट्सऐप एक नए टेक्स्ट एडिटर पर काम कर रहा है जिसमें यूजर्स को चार ऑप्शन मिलेंगे. फिलहाल ये फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए एंड्रॉइड और IOS पर जारी किए गए हैं. नए फीचर के तौर पर लोगों को टेक्स्ट फॉन्ट को बदलने की सुविधा, टेक्स्ट अलाइनमेंट, टेक्स्ट बैकग्राउंड कलर चेंज और नए टेक्स्ट फॉन्ट को चुनने का ऑप्शन मिलेगा.
स्टेटस को बना पाएंगे क्रिएटिव
जिस तरह अभी आप इंस्टा पर स्टोरी को क्रिएटिव बना पाते हैं ठीक ऐसा ही आप वॉट्सऐप स्टेटस के साथ भी कर पाएंगे. नए फीचर के आने के बाद आप फोटो या वीडियो पर कुछ अट्रैक्टिव लिख सकते हैं और लिखे हुए को सजा भी सकते हैं.